VIDEO: 'फिरंगी' के सवाल पर सुनील ग्रोवर ने दिया हैरान करने वाला रिएक्शन
कपिल शर्मा की फिल्म 'फिरंगी' कल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

आपको बता दें कि कपिल और सुनील का झगड़ा पिछले साल उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान हुआ था. ये झगड़ा इतना बढ़ गया था कि बात मारपीट तक पहुंच गई थी. इसके बाद कपिल ने कई बार सुनील से पब्लिकली माफी भी मांगी. खबरें ये भी हैं कि ये दोनों कॉमेडियन एक साथ फिर एक नया टीवी शो लेकर आने वाले हैं. लेकिन कपिल की फिल्म के नाम पर सुनील का ये रिएक्शन तो यही बताता कि दिल में अभी भी कड़वाहट बरकरार है. यहां देखें सुनील ग्रोवर का रिएक्शन- फिल्म 'फिरंगी' इसी महीने 24 तारीख को रिलीज होने वाली थी लेकिन पद्मावती के चलते उनकी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ गई और अब ये फिल्म कल सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कपिल कॉमेडी से तो लोगों का दिल जीत ही चुके हैं और अब एक्टिंग से भी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं. रिलीज से पहले उनकी फिल्म फिल्म का ट्रेलर भी इंटरनेट पर सुपरहिट हो चुका है.
बता दें कि ये कपिल की दूसरी बॉलीवुड फिल्म है. इससे पहले कपिल ने 2015 में फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की थी. अब कपिल शर्मा 'फिरंगी' लेकर आ रहे हैं जिसे उन्होंने खुद प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री ईशिता दत्ता और मोनिका गिल भी नज़र आएंगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























