Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 8: 'सितारे जमीन पर' नहीं पड़ा 'कन्नप्पा' और 'मां' का असर, तोड़े 2 बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड!
Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 8: आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है. फिल्म ने दो नई फिल्में आने के बावजूद कमाई जारी रखी है.

Sitaare Zameen Par Collection Day 8: आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' को रिलीज हुए आज 8 दिन पूरे हो चुके हैं और फिल्म ने पिछले एक हफ्ते शानदार कमाई करते हुए कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं. हालांकि, आज फिल्म के सामने दो बड़ी फिल्में टक्कर देने के लिए आ चुकी हैं.
पहली फिल्म है काजोल की 'मां' और दूसरी अक्षय कुमार और विष्णु मंचू की 'कन्नप्पा'. दोनों फिल्मों को रिव्यूवर्स ने ठीकठाक रिव्यूज दिए हैं. ऐसे में आज आमिर की फिल्म की कमाई पर कुछ असर पड़ा है या नहीं, ये जानते हैं.
'सितारे जमीन पर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आमिर खान की फिल्म की हर दिन की कमाई आप नीचे टेबल में अलग-अलग देख सकते हैं. बता दें कि सैक्निल्क पर उपलब्ध आज का डेटा 10:25 बजे तक का है और फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
डे | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ रुपये में) |
पहला दिन | 10.7 |
दूसरा दिन | 20.2 |
तीसरा दिन | 27.25 |
चौथा दिन | 8.5 |
पांचवां दिन | 8.5 |
छठवां दिन | 7.25 |
सातवां दिन | 6.5 |
आठवां दिन | 6.05 |
टोटल | 94.95 |
आमिर खान पर पड़ा नई रिलीज फिल्मों का असर?
आमिर खान की फिल्म के लिए कन्नप्पा और मां कितनी नुकसानदायक होने वाली हैं. इस बारे में तो आज का फाइनल डेटा आने के बाद पता चलेगा, लेकिन फिलहाल आमिर खान की फिल्म ने आज दो बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड जरूर तोड़ दिए हैं. और शुरुआती कलेक्शन देखकर भी ऐसा लग रहा है कि आमिर की फिल्म देखने वाले दर्शक उनकी ही फिल्म को तवज्जो दे रहे हैं.
आमिर ने तोड़े दो फिल्मों के रिकॉर्ड
आमिर खान की फिल्म ने साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में मौजूद जाट (88.26 करोड़ रुपये) और केसरी चैप्टर 2 (92.53 करोड़) का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर लिया है और अब फिल्म का अगला निशाना सलमान खान की सिकंदर (110.1 करोड़) है.
View this post on Instagram
'सितारे जमीन पर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आमिर खान की फिल्म ने 7 दिनों में सैक्निल्क के मुताबित, 140.30 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म का बजट करीब 90 करोड़ रुपये है. यानी फिल्म अपने बजट का दोगुना निकालने के करीब पहुंच रही है.
आरएस प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया भी अहम रोल में हैं. इसके अलावा, 10 'स्पेशल सितारे' इस फिल्म की जान हैं.
टॉप हेडलाइंस

