Singham Re Release: 'सिंघम अगेन' से पहले बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटेगी 'सिंघम', अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फिल्म इस दिन दोबारा होगी रिलीज
Singham Re Release: साल 2011 की अजय देवगन की ब्लॉकबस्ट फिल्म 'सिंघम' फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. रोहित शेट्टी ने 'सिंघम' की री-रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है.
Singham Re Release Date Announced: अजय देवगन और फिल्म मेकर रोहित शेट्टी फिलहाल 'सिंघम अगेन' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. इसके ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. इसी के साथ फैंस भी फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म दिवाली 2024 के मौके पर यानी 1 नवंबर को रिलीज हो रही है. दिलचस्प बात ये है कि 'सिंघम अगेन' की ग्रैंड रिलीज से पहले, 'सिंघम' की पहली किस्त भी दोबारा सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.
रोहित शेट्टी की 'सिंघम' 13 साल बाद होगी दोबारा रिलीज
2011 की फिल्म 'सिंघम' से रोहित शेट्टी ने कॉप यूनिवर्स की शुरुआत की थी. वहीं शेट्टी ने अब अजय देवगन-स्टारर इस फिल्म की री रिलीज की अनाउंसमेंट कर दी है. रोहित ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, “दिवाली पर अपनी पूरी ताकत के साथ आने से पहले! एक्सपीरियंस करें कि यह सब फिर से कैसे शुरू हुआ, फिर से मास का एक्सपीरियंस करें, फिर से एक्साइटमेंट का एक्सपीरियंस करें, सिंघम अगेन से पहले एक बार फिर सिंघम का एक्सपीरियंस करें! 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो रही है.”
वहीं मेकर्स ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया है कि ‘सिंघम’ को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज करने का फैसला फैंस की भारी डिमांड के कारण लिया गया है. फिल्म के री-रिलीज होने से दर्शकों को हाई-ऑक्टेन एक्शन, इंटेंस ड्रामा और आइकॉनिक डायलॉग को फिर से जीने का मौका मिलेगा जिसने ‘सिंघम’ को तुरंत क्लासिक बना दिया था.
View this post on Instagram
'सिंघम' स्टार कास्ट
बता दें कि 13 साल पहले आई 'सिंघम' में अजय देवगन और काजल अग्रवाल के अलावा प्रकाश राद, सुधांशु पांडे, सोनाली कुलकर्णी, सचिन खेडकर, अशोक सराफ और मुरली शर्मा जैसे सितारों ने अहम रोल प्ले किया था. 'सिंघम' में प्रकाश राज ने विलेन का किरदार निभाया था. 40 करोड़ के बजट में बनी इस पिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 141 करोड़ की कमाई की थी और ब्लॉकबस्टर रही थी.
'सिंघम' अगेन कब हो रही रिलीज
वहीं कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट हैं. ट्रेलर के बाद से तो फैंस इस फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. 'सिंघम अगेन' में अजय देवन के अलावा करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार नजर आएंगें. ये फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ये भी पढ़ें:-Jigra OTT Release: आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज, जानें यहां