Jigra OTT Release: आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज, जानें यहां
Jigra OTT Release: आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जिगरा’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. चलिए यहां जानते हैं ये फिल्म ओटीटी पर कब और कहां दस्तक देगी.
Jigra OTT Release Date: अपनी पिछली रिलीज रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की सक्सेस को एंजॉय करने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी नई फिल्म ‘जिगरा’ के साथ फैंस का दिल जीतने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच चुकी हैं. वासन बाला द्वारा निर्देशित, जिगरा 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. फाइनली ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसी के साथ फैंस ये जानने के लिए भी बेकरार हो रहे हैं कि ये फिल्म ओटीटी पर कब और कहां दस्तक देगी?
आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ का आज बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव की विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के साथ क्लैश हुआ है. दोनों फिल्मों में जिगरा का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. दरअसल फिल्म के ट्रेलर के रिलीज के बाद से ही फैंस इस फिल्म का थिएटर में रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. वहीं अब जब ये फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है तो फिल्म को दर्शकों से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. खासतौर पर फिल्म में आलिया भट्ट ने अपनी परफॉर्मेंस से एक बार फिर हर किसी को हैरान कर दिया है. इसी के साथ अब हर किसी को इसकी ओटीटी रिलीज का भी इंतजार है.
‘जिगरा’ ओटीटी पर कब और कहां आएगी?
- Economic Times की रिपोर्ट के मुताबिक जिगर फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं. थिएट्रिकल रिलीज के लगभग दो महीने बाद, नवंबर के आखिरी हफ्ते या फिर दिसंबर के फर्स्ट वीक में जिगरा ओटीटी पर रिलीज हो सकती है.
- मेकर्स ने या फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है.
+
‘जिगरा’ स्टोरी और स्टार कास्ट
जिगरा को धर्मा प्रोडक्शंस और इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस किया है. फिल्म में आलिया भट्ट और द आर्चीज फेम वेदांग रैना ने लीड रोल प्ले किया है. ये फिल्म सत्या (आलिया भट्ट) और उसके भाई अंकुर (वेदांग रैना) की इंटेंस स्टोरी है. अंकुर को एक विदेशी जेल में मौत की सजा का सामना करना पड़ता है. अपने भाई को बचाने के लिए सत्या जोखिम भरा कदम उठाती है.