Sikandar Box Office Collection Day 1 Prediction: 'सिकंदर' पहले दिन छावा का तोड़ेगी रिकॉर्ड, लेकिन नहीं बन पाएगी साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर, जानें- प्रीडिक्शन
Sikandar Box Office Collection: सलमान खान की फिल्म सिकंदर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म के लिए फैंस में काफी एक्साइटमेंट है चलिए जानते हैं पहले दिन 'सिकंदर कितना कलेक्शन कर सकती है?

Sikandar Box Office Collection Day 1 Prediction: आखिरकार, इंतज़ार खत्म हो गया है. सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. भारतीय बॉक्स ऑफ़िस के बदलते हालात और ‘जवान’, ‘स्त्री 2’ और ‘छावा’ जैसी फ़िल्मों के हाई कलेक्शन स्टैंडर्ड सेट करने के साथ, सलमान खान की फिल्म से भी उम्मीदें आसमान छू रही हैं. हालाँकि, जहाँ तक पहले दिन की बात है, सिकंदर की शुरुआत अच्छी होगी लेकिन इसके बंपर ओपनिंग करने की उम्मीद कम है. चलिए यहां प्रीडिक्शन जानते हैं कि फिल्म पहले दिन कितना कलेक्शन कर सकती है.
उम्मीद के मुताबिक नहीं है ‘सिकंदर’ का बज
एक्शन ड्रामा सिकंदर सलमान और एआर मुरुगादॉस की पहली फिल्म है, इसलिए हर कोई इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड है. हालांकि फिल्म का खास प्रमोशन नहीं हुआ जिसके चलते बज भी नेक्स्ट लेवल तक नहीं पहुंच पाया. गानों को अच्छा ट्रैक्शन मिला, लेकिन उनमें से कोई भी चार्टबस्टर पर टॉप नहीं कर पाया. ट्रेलर आखिरी उम्मीद थी, लेकिन ये भी फिल्म को लेकर लोगों के क्रेज को नेक्स्ट लेवल तक नहीं पहुंचा पाया. कुल मिलाकर, अनाउंसमेंट टीज़र को छोड़कर, प्रमोशन मैटिरियल निराशाजनक रहा.
‘सिकंदर’ पहले दिन कितना कर सकता है कलेक्शन?
सलमान खान-एआर मुरुगादॉस के कोलैबोरेशन के अलावा, ‘सिकंदर’ के लिए सबसे बड़ी बात इसकी रविवार को रिलीज़ है. सलमान की फ़िल्में भारी ऑन-द-स्पॉट बुकिंग के लिए जानी जाती हैं, खासकर बी और सी सेंटर में. इसलिए, रविवार को रिलीज़ होने के कारण, फ़िल्म को ऑन-द-स्पॉट बुकिंग का फ़ायदा मिलेगा. साथ ही, इसके सामने कोई कंप्टीशन नहीं है, जिससे फ़िल्म को पूरे देश में 18,000 से 20,000 के बीच शो काउंट हासिल करने में मदद मिली.
सभी फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए, सिकंदर का लक्ष्य पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर 34-38 करोड़ की कमाई करना है. यह एक अच्छा स्कोर है, लेकिन बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों के हालिया बेंचमार्क को देखते हुए, यह कमज़ोर लगता है. सलमान खान के लिए भी यह उम्मीद के मुताबिक नहीं होगी, क्योंकि शुरू में, इसके टाइगर 3 के 44.50 करोड़ को पछाड़कर उनकी सबसे बड़ी ओपनर बनने की उम्मीद थी. हालांकि फाइनल आंकड़े रात 10.30 बजे के बाद ही पता चल पाएंगे.
'छावा' का तोड़ेगी रिकॉर्ड लेकिन नहीं बन पाएगी साल की सबसे बड़ी ओपनर
सलमान खान की सिकंदर के पहले दिन की कमाई के प्रीडिक्शन (34 से 38 करोड़) को देखते हुए ये विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर छावा के 33.10 करोड़ के ओपनिंग डे कलेक्शन को मात दे देगी लेकिन ये साल की सबसे बड़ी ओपनर नहीं बन पाएगी. साल की सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड राम चरण की गेम चेंजर (54 करोड़) के नाम है. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक साल की टॉप 5 सबसे बड़ी ओपनर ये फिल्में हैं
- गेम चेंजर ने ओपनिंग डे पर 54 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- छावा की ओपनिंग डे की कमाई 33.10 करोड़ रुपये थी.
- विदायुमार्ची ने ओपनिंग डे पर 27 करोड़ कमाए थे.
- डाकू महाराज ने 25.35 करोड़ से ओपनिंग की थी
- संक्रान्तिकि वस्थूनम ने 23 करोड़ से ओपनिंग की थी
Source: IOCL





















