Shweta Bachchan Nanda Birthday Special: बच्चन परिवार की लाडली से हैं कपूर खानदान का खास कनेक्शन, जानें क्या है रिश्ता
Shweta Bachchan Nanda Birthday Special:बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन इस साल अपना 50वां बर्थडे मना रही हैं. इस मौके पर आपको बताते हैं कि कपूर फैमिली कैसे श्वेता बच्चन का रिश्ता है.

Shweta Bachchan Nanda Birthday Special: बॉलीवुड के दो फेमस खानदान 'कपूर' और 'बच्चन' सालों से फिल्म इंडस्ट्री में योगदान दे रहे हैं. इन दोनों खानदान की बेटियों की शादी एक ही घर में हुई और रिश्ते में वो महिलाएं सास और बहू हैं. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन इस साल अपना 50वां बर्थडे मना रही हैं. बर्थडे के मौके पर हम आपको उनके और कपूर खानदान के खास रिश्ते के बारे में बताने जा रहे हैं.
17 मार्च 1974 को मुंबई में जन्मीं श्वेता बच्चन फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहीं लेकिन लाइमलाइट का हिस्सा अक्सर बनती हैं. श्वेता की शादी जिससे हुई वो कपूर खान के रिश्तेदार हैं.
श्वेता बच्चन और कपूर फैमिली का रिश्ता क्या है?
श्वेता बच्चन ने साल 1997 में निखिल नंदा के साथ शादी की थी. निखिल नंदा के पैरेंट्स रितु कपूर नंदा और राजन नंदा हैं. रितु नंदा बॉलीवुड के 'शोमैन' राज कपूर की बड़ी बेटी थीं जिनका निधन कुछ साल पहले ही हुआ है. इस तरह श्वेता बच्चन की सास का मायका कपूर खानदान है इसलिए कपूर फैमिली की हर छोटी-बड़ी पार्टी में श्वेता बच्चन अपने बच्चों के साथ शामिल होती हैं.
View this post on Instagram
श्वेता बच्चन नंदा के बच्चे
श्वेता बच्चन-निखिल नंदा के बच्चे नव्या नवेली और अगस्त्य नंदा हैं. नव्या नवेली अपना पॉडकास्ट चलाती हैं और एनजीओ से भी जुड़ी हैं. वहीं अगस्त्य ने साल 2023 में फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. श्वेता बच्चन भी कुछ एनजीओ से जुड़ी हैं लेकिन फिल्मों से उनकी दूरी है. हालांकि श्वेता लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं. हाल ही में वो अपनी बेटी नव्या के पॉडकास्ट में नजर आई थीं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















