प्रेग्नेंट हैं सना जावेद? शोएब मलिक की तीसरी बीवी का ऐसा वीडियो देख फैंस ने लगाया अंदाजा
Sana Javed Pregnancy: पाकिस्तानी एक्ट्रेस और शोएब मलिक की वाइफ सना जावेद का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सना कुछ ऐसा बर्ताव करती दिखीं जिससे फैंस उनके प्रेग्नेंट होने का अंदाजा लगा रहे हैं.

Sana Javed Pregnancy: भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के एक्स हसबैंड और पाकिस्तानी क्रिक्टर शोएब मलिक ने पिछले साल 20 जनवरी को एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की थी. पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद क्रिकेटर की तीसरी बीवी हैं. हाल ही में कपल ने अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी भी मनाई थी. अब सना जावेद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं.
दरअसल सना जावेद हाल ही में पॉपुलर पाकिस्तानी एक्टर फहाद मुस्तफा के रमजान स्पेशल शो जीतो पाकिस्तान में शामिल हुई थीं. इसी दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो कंटेस्टेंट्स शो में कुछ खाते दिख रहे हैं. वहीं सना उनके आसपास टहल रही हैं और रिएक्ट कर रही हैं जैसे उन्हें उल्टी हो जाएगी. इस वीडियो में सना का रिएक्शन देखने के बाद ही फैंस को लग रहा है कि वे मां बनने जा रही हैं.
View this post on Instagram
नेटिजन्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
सना जावेद के इस वायरल वीडियो पर एक शख्स ने कमेंट किया- 'शायद वो प्रेग्नेंट हैं, पहली ट्रायमेस्टर में कुछ भी उन्हें परेशान कर सकता है.' दूसरे शख्स ने लिखा-'कहीं ये प्रेग्नेंट तो नहीं, क्योंकि दिल उसी में खराब होता है.' एक यूजर ने लिखा- 'शायद ये प्रेग्नेंट हैं.' इसके अलावा एक शख्स ने लिखा- मुझे लगता है कि ये प्रेग्नेंट हैं. वहीं एक शख्स एक्ट्रेस के इस बर्ताव पर भड़कता भी नजर आया. यूजर ने लिखा- 'तमीज भी कोई चीज होती है बहन जी.'



ये भी पढ़ें: प्रभास के फैंस के लिए बैड न्यूज, 'राजा साब' की रिलीज डेट टली, ये है वजह
Source: IOCL























