शिल्पा शेट्टी ने विदेश में मनाया करवाचौथ, चांद नहीं दिखने पर बेहद खास तरह से की पूजा
हर त्यौहार को धूमधाम से सेलिब्रेट करने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने करवाचौथ श्रीलंका में मनाया है. एक इवेंट में शामिल होने के लिए श्रीलंका गईं शिल्पा को जब देर रात साढ़े नौ बजे तक भी चांद नहीं दिखा जो जानिए कैसे खोला उन्होंने अपना व्रत.

नई दिल्ली: बी टाउन में सभी ने करवाचौथ काफी धूमधाम से मनाया. ऐसे में सभी शिल्पा शेट्टी को काफी मिस कर रहे थे. दरअसल शिल्पा शेट्टी ने इस बार करवाचौथ भारत में नहीं बल्कि श्रीलंका में सेलिब्रेट किया है. एक इवेंट के कारण शिल्पा को वहां जाना था. ऐसे में शिल्पा ने सोशल मीडिया पर वहां से बेहद खूबसूरत तस्वीरें साझा की है. तस्वीरों में वो पति राज कुंद्रा के साथ करवाचौथ की पूजा करती दिखाई दे रही है.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मनाया पहला करवाचौथ, सामने आईं ये खूबसूरत तस्वीरें
दिलचस्प बात ये हैं कि श्रीलंका में शिल्पा शेट्टी ने व्रत तो रख लिया लेकिन देर रात साढ़े नौ बजे तक भी इंतजार करने के बाद उन्हें वहां चांद नजर नहीं आया. ऐसे में उन्होंने इंडिया से अपनी एक दोस्त से चांद की तस्वीर मंगाई और फिर व्रत खोला. आपको बता दें कि शिल्पा के साथ-साथ उनके पति राज कुंद्रा ने भी उनके लिए व्रत रखा है.
Inside Photos: अनिल कपूर के घर हुए सेलिब्रेशन की खास तस्वीरें, सबके हाथों में हैं पूजा का थाली
शिल्पा शेट्टी ने राज के साथ करवातौथ की तस्वीरें सोछशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बेहद खूबसूरत कैप्शन लिखा है. उन्होंने लिखा, "ये तस्वीर बेहद खास है.. तस्वीर में लाइट पर ध्यान दीजिए जो कि चांद की तरह दिखाई दे रही है. . हमें श्रीलंका में रात 9.30 बजे तक चांद नहीं दिखा तो हमने अपना व्रत खोल लिया जी हां राज ने भी व्रत रखा है. मेरी दोस्त ने मुंबई से चांद की तस्वीर भेज दी थी जिसे देखने के बाद हमने व्रत खोल लिया. राज कुंद्रा तुम मेरे सूरज हो, मेरे चांद हो और मेरी दुनिया हो..मेरे साथ आने के लिए शुक्रिया..तुम आए तो आया मुझे याद गली में आज चांद निकला.. सभी को करवाचौथ की बधाईयां.."
इसके साथ ही शिल्पा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में भी कुछ तस्वीरें साझा की है.
Source: IOCL





















