Shah Rukh Khan Tweet: 'ओह अब तो फिर देखनी पड़ेगी पठान...' आखिर शाहरुख खान ने क्यों और किससे कही ये बात
Shah Rukh Khan On Pathaan: शाहरुख खान ने बताया कि वह एक बार फिर अपनी फिल्म पठान देखना चाहते हैं. जानिए आखिर उन्होंने किस वजह से ये बात कही है.

Shah Rukh Khan On Pathaan: सुपस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान की कमाई की रफ्तार बढ़ती जा रही है. रिलीज के तीन हफ्ते बाद भी इसका कलेक्शन दिन-ब -दिन बढ़ता जा रहा है. भारत में ये मूवी 500 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है. इस खुशी में प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स ने शुक्रवार यानी 17 फरवरी को 'पठान डे' घोषित कर दिया है. वहीं, टिकट की कीमत 110 रुपये कर दी गई है. अब इस पर शाहरुख खान ने मजेदार रिएक्शन दिया है.
कम हुई 'पठान' की टिकट की कीमत
यश राज फिल्म्स ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि 17 फरवरी को 'पठान' की टिकट की कीमत 110 होगी. हालांकि, इस कीमत पर टिकट पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपॉलिस चेन के थिएटर्स में मिलेंगी. शाहरुख के एक फैन ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया है, जिस पर एक्टर ने रिएक्ट किया है.
Today is #PathaanDay 🎉 Witness the exciting combination of action + entertainment at your nearest big screen! Book tickets at ₹ 110/- flat* across all shows in India at @_PVRCinemas | @INOXMovies | @IndiaCinepolis and other participating cinemas! *T&C apply. pic.twitter.com/xNQAacErom
— Yash Raj Films (@yrf) February 17, 2023
शाहरुख खान ने दिया मजेदार रिएक्शन
शाहरुख खान ने रिप्लाई देते हुए ट्वीट करते हुए कहा कि वह एक बार फिर पठान मूवी देखेंगे. उन्होंने लिखा, 'ओह अब तो फिर देखनी पड़ेगी. कितनी अच्छी बात है. धन्यवाद वाईआरएफ. क्या आप मुफ्त में कुछ पॉपकॉर्न की व्यवस्था भी कर सकते हैं. नहीं?'
Oh oh ab toh phir dekhni padhegi. What a good thing to do. Thank u @yrf Can u arrange some free popcorn also! No?? https://t.co/IcRdfIW9gQ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 16, 2023
पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कर ली इतनी कमाई
शाहरुख खान की फिल्म पठान का देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी डंका बज रहा है. इस मूवी ने दुनियाभर में 976 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. अब ये मूवी 1000 करोड़ क्लब की ओर तेजी से बढ़ रही है. मालूम हो कि पठान कमाई के मामले में कुछ दिनों पहले सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' और आमिर खान की 'सीक्रेट सुपरस्टार' को पीछे छोड़ चुकी है.
फिल्म में इन सितारों ने किया काम
बताते चलें कि 'पठान' स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है. इससे पहले इस फ्रेंचाइजी की 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा' और 'वॉर' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा चुकी हैं. शाहरुख खान की फिल्म पठान का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. इसमें जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया जैसे सितारों ने काम किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























