Watch: Pathaan की सक्सेस के बाद मन्नत के बाहर फैंस से मिले SRK, हाथ जोड़कर किया थैंक्यू, बोले- 'मेहमान नवाजी 'पठान' के घर पर...'
Shah Rukh Khan: शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है. वही ‘पठान’ की सक्सेस के बाद पहली बाद किंग खान ने संडे को अपने फैंस से मुलाकात की और प्यार देने के लिए थैंक्यू भी कहा.

Shah Rukh Khan Meet Fans: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने चार साल के ब्रेक के बाद ‘पठान’ से सिल्वर स्क्रीन पर शानदार कमबैक किया. फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना ही रही है वहीं फैंस भी अपने सुपरस्टार के कमबैक का जश्न मना रहे हैं. वहीं ‘पठान’ को मिली ग्रेट सक्सेस के बाद पहली बाद किंग खान ने अपने फैंस के साथ अपने घर मन्नत पर मुलाकात की. इसकी वीडियो भी शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है.
शाहरुख खान ने हाथ जोड़कर फैंस को किया थैंक्यू
बता दें कि संडे को मुंबई स्थित मन्नत के बाहर शाहरुख के हजारों की संख्या में फैंस जमा हुए थे. इस दौरान किंग खान भी अपने फैंस से मुलाकात करने के लिए अपने घर मन्नत की बालकनी में आए. उन्होंने कभी हाथ हिलाकर तो कभी फ्लाइंग किस देकर और कभी हाथ जोड़कर फैंस को थैंक्यू कहा. इस दौरान फैंस भी अपने सुपर स्टार की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे.
‘पठान’ के घर पर हुई फैंस की मेहमानवाजी
शाहरुख ने फैंस से मुलाकात की ये वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, “ मेहमान नवाजी पठान के घर पर...मेरे सभी मेहमानों को मेरा संडे प्यार से भर देने के लिए थैंक्यू, बहुत आभार और आपको ढेर सारा प्यार..” बता दे कि शाहरुख खान इस दौरान ब्लैक स्वेटशर्ट, मैचिंग ट्राउजर और शूज में काफी हैंडसम लग रहे थे.
View this post on Instagram
बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है ‘पठान’
शाहरुख खान की कमबैक फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. तभी से फिल्म देश ही नहीं विदेशों में भी नए-नए रिकॉर्ड बना रही हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन कर रही हैं. 'पठान' ने अपने पहले एक्सटेंडेड वीकेंड पर रिकॉर्डतोड़ 277 करोड़ की कमाई की है. इतना ही नहीं वर्ल्डवाइड भी 'पठान' (Pathaan) 500 करोड़ के कलेक्शन के जादुई आंकड़े की तरफ बढ़ गई है.बता दें कि ‘पठान’ आदित्य चोपड़ा के स्पाई यूनिवर्स की चौथी इंस्टॉलमेंट हैं. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. ‘पठान’ में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने अहम किरदार निभाए हैं.
यह भी पढ़ें- 'लूप लपेटा' से लेकर 'रॉकेट बॉयज' तक, फरवरी के फर्स्ट वीक में ये रिलीज करेंगी OTT पर धमाका
टॉप हेडलाइंस

