फिल्मों में नेता, मंत्री का किरदार निभाने वाले एक्टर सयाजी शिंदे बने असल के नेता, जॉइन की अजित पवार की पार्टी
Sayaji Shinde Joins Politics: शूल फिल्म में विलेन का रोल निभा चुके सयाजी शिंदे ने अब राजनीति में एंट्री ले ली है. उन्होंने अजित पवार की पार्टी एनसीपी जॉइन कर ली है.
Sayaji Shinde Joins Politics: नेता से अभिनेता बने लोगों की बात हम कम ही सुनते हैं लेकिन अभिनेता से नेता बनने वाले अक्सर चर्चा में रहते हैं. उनमें से एक और नाम जुड़ गया है सयाजी शिंदे का.
मराठी और हिंदी फिल्मों में फिल्मी पर्दे पर नेता और मंत्री का किरदार निभाने वाला यह कलाकार अब अजित पवार की एनसीपी पार्टी में शामिल हो गया है. और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में एक स्टार प्रचारक के तौर पर अजित पवार के लिए वह काम करेंगे.
View this post on Instagram
बनेंगे एनसीपी के स्टार प्रचारक
आज मुंबई में अजित पवार अभिनेता सयाजी शिंदे को एनसीपी पार्टी में शामिल किया और घोषणा की कि वह विधानसभा चुनाव में हमारे स्टार प्रचारक होंगे. अभिनेता सयाजी शिंदे महाराष्ट्र में पर्यावरण के लिए लगातार काम कर रहे हैं.
सयाजी शिंदे समाज सेवा से सालों से जुड़े रहे हैं और यही उनकी ये छवि अभिनेता से नेता बनाने में कारगर रही. एबीपी न्यूज से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए वह शिद्दत से काम करेंगे और चाहेंगे कि उनका जो भी समाज के प्रति प्रेम है वह एक सेवा के तौर पर सामने आए.
कई फिल्मों में निभा चुके हैं दमदार रोल
हम आपको बता दें कि हिंदी फिल्म शूल में सयाजी शिंदे का एक नेता के तौर पर रोल आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है. मनोज बाजपेयी की ये फिल्म साल 1999 में आई थी, जिसमें सयाजी शिंदे ने भइया जी यादव के रोल में वाहवाही बटोरी थी.
इसके अलावा, शिंदे ने कुरुक्षेत्र और सनी देओल-सुनील शेट्टी की फिल्म 'कर्ज' समेत कई दूसरी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. इसके उन्होंने अलावा कई साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम किया है. सयाजी शिंदे सलमान खान और आयुष शर्मा की साल 2021 में आई फिल्म 'अंतिम-द फाइनल ट्रुथ' में भी दिख चुके हैं.
और पढ़ें: बड़ी बॉलीवुड फिल्म बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस कैसे और कितना कमाते हैं? पढ़ें पूरी रिपोर्ट