एक्सप्लोरर
इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करेंगी सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर
सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि सलमान खान खुद ही अपनी गर्लफ्रेंड को लॉन्च करने जा रहे हैं तो जरा ठहरिए! क्योंकि ऐसा नहीं है.

नई दिल्ली: सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि सलमान खान खुद ही अपनी गर्लफ्रेंड को लॉन्च करने जा रहे हैं तो जरा ठहरिए! क्योंकि ऐसा नहीं है. यूलिया वंतूर दबंग खान सलमान के साथ किसी फिल्म में नजर नहीं आ रही हैं बल्कि वो अन्य फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. रोमानियाई गायिका व अभिनेत्री यूलिया वंतूर को फिल्म 'राधा तू क्यों गोरी मैं क्यों काला' के लिए अनुबंधित किया गया है. स्टूडियो 5 एलीमेंट्स की फिल्म में वह भगवान कृष्ण की अनुयायी के रूप में नजर आएंगी. इसका निर्देशन प्रेम आर सोनी करेंगे. स्टूडियो 5 एलीमेंट्स की प्रेरणा अरोड़ा ने एक बयान में कहा, "यूलिया वंतूर के 'राधा तू क्यों गोरी मैं क्यों काला' का हिस्सा बनने से स्टूडियो 5 एलीमेंट्स बेहद खुश है. फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी." फिल्म की शूटिंग जल्द ही मथुरा में शुरू होगी.
गायकी में आजमा चुकीं हैं हाथ यूलिया वंतूर एक्टिंग से पहले सिंगिंग में डेब्यू कर चुकी हैं. मूल रूप से रोमानिया की यूलिया हिंदी में हिमेश रेशमिया के साथ भी गाना गा चुकी हैं. हिमेश रेशमिया के साथ उनका गाना 'एवरी नाइट एंड डे' पसंद किया गया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स
Source: IOCL























