Battle Of Galwan Release Date: ‘बैटल ऑफ़ गलवान’ की शूटिंग से रिलीज डेट तक, सलमान खान ने दे दी एक-एक डिटेल, जानें- कब आएगी ये फिल्म?
Battle Of Galwan Release Date: सलमान खान ने पीटीआई से बातचीत में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ़ गलवान’ की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है. उन्होंने अपनी इस फिल्म को फिजिकली चैलेंजिंग बताया.

सिकंदर (2025) के बाद, सलमान खान अब अपनी अगली फिल्म, ‘बैटल ऑफ़ गलवान’ की तैयारी में बिजी हैं. इस मच अवेटेड फिल्म के पहले लुक की खूब तारीफ हुई है. इसमें सलमान खान एक अनोखे अवतार में नज़र आए हैं. जैसे-जैसे ये वॉर ड्रामा फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है इसी के साथ हर कोई ये जानना चाह रहा है कि ‘बैटल ऑफ़ गलवान’ कब रिलीज़ होगी. तो सलमान खान ने खुद अपनी इस अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट बता दी है साथ ही फिल्म से जुड़ी कई और बातें भी बताई हैं.
कब रिलीज होगी ‘बैटल ऑफ़ गलवान’?
वैसे तो सलमान की फ़िल्में आमतौर पर ईद पर रिलीज़ होती हैं लेकिन कई रिपोर्ट्स के मुताबिक सुपरस्टार की ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज नहीं होगी. वहीं पीटीआई से बातचीत के दौरान सलमान खान ने अपनी इस अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट बता दी. उन्होंने कहा, “ये फिल्म जनवरी में आएगी.”
‘बैटल ऑफ़ गलवान’ है फिजिकली डिमांडिंग
बता दें कि साल 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुए संघर्ष पर आधारित सलमान खान की वॉर ड्रामा ‘बैटल ऑफ़ गलवान’ को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है. वहीं सलमान खान ने पीटीआई से बातचीत में अपनी इस फिल्म को लेकर कहा, “ ये फिजिकली बहुत डिमांडिंग है. हर साल, हर महीने और हर घंटे ये और ज्यादा मुश्किल होती जा रही है. इसे बहुत टाइम देना पड़ रहा है. पहले एक या दो हफ्ते में हो जाता था अभी थोड़ा सा ज्यादा टाइम निकालना पड़ रहा है. मैं रोज दौड़ रहा हूं, किक कर रहा हूं, पंचिंग कर रहा हूं. इस फिल्म में वो सब करने की जरूरत है.
View this post on Instagram
‘बैटल ऑफ़ गलवान’ बहुत मुश्किल फिल्म है
सलमान ने आगे कहा, “जैसे सिकंदर में अलग तरह के एक्शन थे. कैरेक्टर वाइज भी वो अलग थी. लेकिन इसमें सब फिजिकल है ये ज्यादा चुनौतिपूर्ण हैं. लद्दाख में हाई एलटीट्यूड में शूटिंग कर रहा हूं. ऐसा नहीं है कि शूटिंग करते-करते बेहोश हो गए. इसके लिए बहुत ट्रेनिंग लेनी पड़ रही है. वहां ठंडे पानी के अंदर काम है. फिल्म साइन करते वक्त लगा था ये अमेजिंग है. लेकिन ये बहुत-बहुत मुश्किल है. मुझे 20 दिन लद्दाख में रहना है और 7 से 8 दिन ठंडे पानी में शूटिंग करनी है.
View this post on Instagram
बता दें कि ‘बैटल ऑफ़ गलवान’ को अपूर्व लखिया निर्देशित कर रहे हैं. वहीं इस फिल्म में पहली बार सलमान खान के साथ चित्रांगदा सिंह नजर आएंगीं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















