Ganesh Puja 2025: गणपति बप्पा के विसर्जन में जमकर नाचे सलमान खान, खान परिवार संग सोनाक्षी-जहीर भी झूमे
Ganpati Bappa Visarjan: सलमान खान गणपति बप्पा के विसर्जन के दौरान पूरे परिवार के साथ जमकर नाचे. वहीं सोाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल भी खान फैमिली की सेलिब्रेशन का हिस्सा बने.

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान हर साल अपने घर गणपति बप्पा की स्थापना करती हैं. इस बार भी उनके घर पर बप्पा विराजे. अब आज अर्पिता ने विघ्नहर्ता का विसर्जन किया जिसमें पूरा खान परिवार शामिल हुआ. इस दौरान सलमान खान भी ढोल-नगाड़ों पर जमकर नाचे. वहीं एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी पति जहीर इकबाल के साथ गणपति विसर्जन का हिस्सा बनीं.
गणपति विसर्जन के दौरान सलमान खान ब्लू कलर की टी-शर्ट और जीन्स पहने नजर आए. उन्होंने अपनी फैमिली के साथ ढोल-नगाड़ों की बीट पर खूब डांस किया. वहीं लाल रंग का सूट पहने अर्पिता भी भाई का साथ देती नजर आईं.
View this post on Instagram
गणपति विसर्जन में शामिल हुए सोनाक्षी-जहीर
गणपति विसजर्न के दौरान सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा भी अपनी बेटी को गोद में लिए ढोल पर झूमते दिखे. वहीं अरबाज खान के बेटे अरहान और सोहेल खान के बेटे निर्वाण खान भी बप्पा की भक्ति में लीन दिखाई दिए. सोनाक्षी सिन्हा को इस दौरान देसी लुक में देखा गया. व्हाइट कलर का सूट पहने और बालों में गजरा लगाए एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. वहीं ग्रीन कलर की शेरवानी पहने जहीर इकबाल भी खूब जच रहे थे. दोनों को सलमान खान और उनकी फैमिली के साथ गणेश उत्सव के जश्न में झूमते देखा गया.
बप्पा की भक्ति में लीन दिखा खान परिवार
इससे पहले सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर गणेश पूजन का वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में सलमान बहन अर्पिता के घर पर विराजे गणेश भगवान की आरती उतारते नजर आए थे. उनके साथ-साथ पूरा खान परिवार बप्पा की भक्ति में लीन नजर आया था.
View this post on Instagram
गोविंदा-अनन्या ने भी किया गणपति विसर्जन
अर्पिता खान के अलावा आज गोविंदा और सुनीता आहूजा ने भी बप्पा को विसर्जित कर दिया है. इसके अलावा अनन्या पांडे और मीका सिंह ने भी बप्पा को विदाई दे दी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























