Saif Ali Khan ने कतर में खरीदा आलीशान घर, सिक्योरिटी में है टॉप क्लास, होता है घर जैसा महसूस
Saif Ali Khan New House: सैफ अली खान पर जब से चाकू से हमला हुआ है उसके बाद से वो सुर्खियों में बने हुए हैं. अब सैफ ने कतर में नया घर खरीदा है. जिसके बारे में उन्होंने बताया है.

Saif Ali Khan New House: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान लंबे समय से सुर्खियों में बने हुए हैं. उन पर जब घर पर ही हमला हुआ था तो उसके बाद से ही सिक्योरिटी को लेकर सवाल उठने लगे थे. सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए सैफ अली खान ने अब कतर में नया आलीशान घर खरीद लिया है. सैफ के पास अब पटौदी पैलेस और बांद्रा अपार्टमेंट के बाद कतर में भी एक घर है. सैफ ने अपने इस नए घर के बारे में खुद बताया है.
सैफ ने कतर में सेंट रेजिस मार्सा अरबिया द्वीप द पर्ल में द रेसिडेंस में एक आलीशान घर खरीदा है. अलफर्डन ग्रुप की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सैफ अली खान ने घर के बारे में खुलकर बात की.
सिक्योरिटी को रखा ध्यान
सैफ ने कहा- 'छुट्टियों के लिए बने घर या दूसरे घर के बारे में सोचे. कुछ चीजें हैं जिनके बारे में मैं सोचता हूं. एक तो ये बहुत दूर नहीं है और दूसरा आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं. दूसरी और जरुरी चीज ये है कि बहुत सेफ है और वहां रहना बहुत अच्छा लगता है. और एक द्वीप के अंदर एक द्वीप का कॉन्सेप्ट भी बहुत शानदार और सुंदर है, और यह रहने के लिए वास्तव में एक प्यारी जगह है. जब आप वहां होते हैं तो आपको जो एहसास होता है वो जरुरी चीज है, और व्यू, खाना, लाइफस्टाइल और जीने की गति, और ये कुछ चीजें हैं जिनके कारण मैंने ये फैसला लिया.'
क्यों खरीदा घर
सैफ ने आगे कहा- 'ये घर से दूर घर है. मैं वहां कई बार काम करने के लिए गया हूं और शूटिंग के दौरान मैं उस प्रॉपर्टी में रहा था. मुझे लगा ये शानदार है. वहां पर प्राइवेसी और लग्जरी का मिक्सचर है जो मुझे बहुत पसंद है. और फिर, यह भोजन और मेनू को जिस तरह से क्यूरेट किया गया था और इस तरह की विभिन्न चीजें थीं.'
सैफ ने कहा- 'ये घर से दूर घर जैसा महसूस हुआ, इसलिए ये बहुत आसान था. खास बात ये में यह है कि ये पीसफुल है यदि आप ऐसी चीज की तलाश में हैं.'
ये भी पढ़ें: कैसा है सलमान और आमिर खान के काम करने का तरीका? Paresh Rawal बोले- कभी-कभी लगता था...
Source: IOCL





















