कैसा है सलमान और आमिर खान के काम करने का तरीका? Paresh Rawal बोले- कभी-कभी लगता था...
Paresh Rawal on Salman and Aamir Khan: परेश रावल ने सलमान खान और आमिर खान के साथ शूटिंग एक्सपीरियंस पर रिएक्ट किया है. उन्होंने बताया कि सलमान और आमिर कैसे शूट करते हें.

Paresh Rawal on Salman and Aamir Khan: एक्टर परेश रावल ने फिल्म अंदाज अपना अपना में काम किया था. इस फिल्म में सलमान खान और आमिर खान नजर आए थे. परेश रावल ने अब सलमान और आमिर संग काम के एक्सपीरियंस पर रिएक्ट किया है. उन्होंने बताया कि सलमान हंसते खेलते शूट कर लेता है.
रेडियो नशा ऑफिशियल से बातचीत में परेश रावल ने 1994 में आई कल्ट क्लासिक कॉमेडी फिल्म अंदाज अपना अपना के बारे में बात की. फिल्म में परेश रावल ने डबल रोल राम गोपाल बजाज और तेजा का रोल निभाया था.
कैसा है सलमान और आमिर के काम करने का तरीका?
परेश ने सलमान और आमिर के बारे में बात करते हुए कहा, 'सलमान का अपना चार्म पावरफुल है. वो हवा की तरह है. लेकिन आमिर का काम करने का तरीका बहुत सुव्यवस्थित है. सलमान तो हंसते खलेते आएगा और कर लेगा. आमिर को कुछ जानना होता है. तो कभी कभी लगा था कि थोड़ा तो कहीं पर मैन्युफेक्चर किया हुआ लगा है. पर आप उनका फाइनल इम्पैक्ट देखते हैं तो ये शादार होता है.'
अंदाज अपना अपना के सेट पर करते थे मस्ती
इसके अलावा परेश रावल ने कॉमेडी फिल्मों की शूटिंग के बारे में बात की है. परेश ने कहा, 'मैं बहुत लकी हूं कि राजकुमार संतोषी ने मुझे फिल्म (अंदाज अपना अपना) दी. जब आप कॉमेडी फिल्म करते हैं तो शूटिंग के वक्त आप हंसते नहीं हैं. कई लोग कहते हैं कि हेरा फेरा बहुत फनी थी लेकिन हमें पता नहीं था. अंदाज अपना अपना इकलौती फिल्म है जिसे बनाते वक्त हमने काफी फन किया. जिस तरह से हमारे डायरेक्टर ने हर सीन समझाया, हम बहुत मजे करते थे और हमें पता था ये फनी है.'
Source: IOCL





















