Ranveer Singh: रोहित शेट्टी ने रणवीर सिंह को कह दिया 'अजीब जानवर', पूजा हेगड़े के साथ वीडियो में कर रहे थे ये काम
Ranveer Singh Video: 'सर्कस' की शूटिंग के दौरान का एक थ्रोबैक वीडियो रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में रोहित शेट्टी उन पर मजेदार कमेंट करते हुए सुनाई दे रहे हैं.

Ranveer Singh Pooja Hegde Video: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) फिल्मों की शूटिंग के दौरान सेट पर जमकर मस्ती करते हैं, ऐसी खबरें तमाम बार सुनने को मिल चुकी है. इतना ही नहीं सेट पर अपने को-स्टार्स और टीम के साथ एंजॉय करते हुए उनके तमाम वीडियो भी सामने आ चुके हैं. वहीं फिल्म 'सर्कस' (Circus) की शूटिंग के दौरान का एक थ्रोबैक वीडियो रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया है जिसे देखने के बाद आप की भी हंसी छूट जाएगी. वहीं इस वीडियो में रोहित शेट्टी के कमेंट ने इसे और मजेदार बना दिया है.
रणवीर सिंह का मजेदार वीडियो
दरअसल इस वीडियो में बहुत सारे केक और पेस्ट्री नजर आ रही है. रणवीर सिंह अपना हिस्सा खत्म कर चुके और उनकी नजर पूजा हेगड़े के भी केक पर है जैसे ही वो उसे खाने के लिए आगे आते हैं पूजा उनके सामने से केक हटा देती हैं और उसी बीच रोहित शेट्टी एक शानदार डायलॉग मारते हुए सुनाई देते हैं. रणवीर सिंह पर कमेंट कर करते हुए रोहित कहते हैं, 'अजीब जानवर है ये कितना भी खाए बस भूखा ही रहता है.'
View this post on Instagram
सर्कस में पूजा हेगड़े संग बनी रणवीर की जोड़ी
इस थ्रोबैक वीडियो को शेयर करने के साथ रणवीर सिंह ने कैप्शन में लिखा, 'शेयरिंग केयरिंग है, लेकिन @hegdepooja को केवल केक की परवाह है!' पूजा ने उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मुझे परवाह है कि आप खुद की बॉडी को बनाए रखें, पाम्स (रणवीर)! सुनिश्चित करें कि आप अपनी डाउइ पर टिके रहें. हालांकि बिस्कॉफ केक... सॉरी नॉट सॉरी.'
बता दें, रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) निर्देशित फिल्म 'सर्कस' (Circus) में पूजा हेगड़े, रणवीर सिंह के अलावा जॉनी लीवर, जैकलीन फर्नांडीज, अश्विनी कालसेकर, मुकेश तिवारी और सिद्धार्थ जाधव जैसे कलाकार नजर आएंगे. फिल्म में दीपिका पादुकोण का एक स्पेशल डांस नंबर भी है. 23 दिसंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: Sofia Hayat Birthday: पति से मिला धोखा, विवादित फोटोशूट से मचाई सनसनी, जानिए सोफिया हयात से जुड़े ये बड़े विवाद
Source: IOCL





















