Throwback Video: Salman Khan के बॉडीगार्ड Shera की नकल करते नजर आए Rohit Sharma, इस क्रिकेटर ने शूट किया वीडियो
Throwback Video: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में केदार जाधव को दबंग खान की एक्टिंग करते देखा जा सकता है. वीडियो को एमएस धोनी ने शूट किया है.

Throwback Video: लंबे समय से बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के बॉडीगार्ड रहे शेरा (Shera) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में क्रिकेटर केदार जाधव को दबंग खान की एक्टिंग करते देखा जा सकता है. वहीं, रोहित शर्मा उनके बॉडीगार्ड शेरा के रोल में नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि इस वीडियो को महेंद्र सिंह धोनी ने शूट किया है. इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो के बैकग्राउंड में सलमान खान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' का गाना बज रहा है. वहीं, केदार जाधव सलमान खान की तरह चलने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, रोहित शर्मा उन्हें सुरक्षा दे रहे हैं. शेरा ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हंसने से खुद को रोक नहीं सका.' शेरा ने बताया कि यह वीडियो महेंद्र सिंह धोनी ने शूट किया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर फैंस भी जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो को अबतक 23 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं.
धोनी ने साल 2020 में की रिटायरमेंट की घोषणा
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. धोनी के नेतृत्व में भारत ने साल 2007 में विश्व टी-20, 2011 में आईसीसी विश्व कप और 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती. जब साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका में उद्घाटन टी-20 विश्व कप के लिए धोनी को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया था, तो उस वक्त काफी सवाल उठे थे. हालांकि कुछ सीनियर्स ऐसे भी थे जिन्होंने उस समय धोनी का समर्थन किया था. धोनी ने 15 अगस्त 2020 को क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें :-
मानहानि केस: जावेद अख्तर को कोर्ट ने भेजा कारण बताओ नोटिस, तालिबान से की थी RSS की तुलना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























