Bangalore Stampede : बेंगलुरु में मची भगदड़ पर सोनू सूद ने जताया दुख, बोले- ‘कोई भी जश्न जीवन के बराबर नहीं’
Bangalore Stampede : आरसीबी के जीत के सेलिब्रेशन के दौरान बेंगलुरू में भगदड़ मचने से काफी लोगों की मौत हो गई . सोनू सूद ने इस मामले में एक्स पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

Sonu Sood on Bangalore Stampede : एक्ट्रेस सोनू सूद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आरसीबी टीम की जीत के सेलिब्रेशन के दौरान बुधवार को बेंगलुरु में मची भगदड़ पर दुख जताया. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अभिनेता ने कहा कि कोई भी जश्न जीवन से बड़ा नहीं होता.
एक्स पर पोस्ट शेयर कर जताया दुख
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपने आधिकारिक हैंडल से सोनू सूद ने पोस्ट लिखा. सोनू ने लिखा, “बेंगलुरु में आईपीएल समारोह के दौरान हुई त्रासदी से दिल टूट गया. कोई भी उत्सव या जश्न जीवन से बड़ा नहीं होता है. पीड़ित परिवारों और सभी प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं.”
विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा भी जता चुकी दुख
सोनू सूद से पहले अभिनेत्री और क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी इस हादसे पर दुख जताया. अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर आईपीएल टीम आरसीबी का आधिकारिक बयान साझा किया साथ ही कैप्शन में टूटे दिल की इमोजी भी शेयर की थी.
View this post on Instagram
आरसीबी के आधिकारिक बयान में कहा गया, "टीम के आगमन की प्रत्याशा में बेंगलुरु में लोगों की भीड़ के बारे में मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से सामने आई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से हम बहुत दुखी हैं. सभी की सुरक्षा और भलाई हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है."
एक्ट्रेस ने इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए तीन टूटे दिल की इमोजी को शेयर किया. बता दें, आईपीएल में आरसीबी टीम की जीत के जश्न के दौरान हजारों क्रिकेट फैंस विधानसभा के सामने और चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास जमा हुए थे. इस दौरान भगदड़ मच गई थी.
भगदड़ मचने से हुई कई लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार इस घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, वहीं इस दौरान 40 से अधिक घायल हो गए. इस मामले की जांच के लिए आदेश दिए गए हैं. यह जांच आदेश आंतरिक विभाग (कानून एवं व्यवस्था) के उप सचिव की ओर से बुधवार शाम को जारी किया गया. आदेश के मुताबिक, जांचकर्ता को 15 दिनों के भीतर मजिस्ट्रेट जांच पूरी करनी होगी और राज्य सरकार को रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























