'माहौल गंभीर है, क्रू उदास है', एयर इंडिया की फ्लाइट से रवीना टंडन ने बताया एक्सपीरियंस, जीनत अमान भी हुईं इमोशनल
Raveena Tandon Shares Air India Flight Experience: एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर किया. उन्होंने प्लेन से अपना एक्सपीरियंस बताते हुए एक पोस्ट किया है.

Raveena Tandon Shares Air India Flight Experience: अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे से पूरा देश सहमा हुआ है. 12 जून, 2025 को एयर इंडिया की फ्लाइट टेक ऑफ के 5 मिनट बाद ही क्रैश हो गया था. इसमें पैसेंजर्स और क्रू समेत 242 लोग सवार थे जिसमें से 241 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे के 4 दिन बाद ही एक्ट्रेस रवीना टंडन एयर इंडिया की फ्लाइट में बैठी हैं. उन्होंने प्लेन से अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है.
रवीना टंडन ने एयर इंडिया की फ्लाइट से अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस विंडो सीट पर बैठीं पोज देती दिख रही हैं और टिकट भी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों के साथ रवीना टंडन ने कैप्शन में इमोशनल नोट लिखा है और बताया है कि फ्लाइट में क्रू मेंबर्स काफी उदास दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
'क्रू मेंबर्स की मुस्कान, उदासी से रंगी हुई थी'
रवीना टंडन ने कैप्शन में लिखा- 'नई शुरुआत, सभी रुकावटों के बावजूद फिर से उठना और उड़ान भरना. सबकुछ फिर से शुरू करना, ज्यादा हिम्मत के लिए नया संकल्प. माहौल गंभीर था और क्रू मेंबर्स की मुस्कान, उदासी से रंगी हुई थी. खामोश पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स खामोशी से उदासी के साथ और कॉन्फिडेंस के साथ एक दूसरे से जुड़ रहे थे. उन परिवारों के लिए संवेदना जिन्होंने अपने करीबियों को खो दिया है. एक ऐसा जख्म जो कभी नहीं भरेगा. भगवान हमेशा आपकी मदद करें एयर इंडिया. निडर और दृढ़ इच्छाशक्ति, फिर से मजबूत बनने के लिए.'

जीनत अमान ने भी शेयर की थी फ्लाइट से सेल्फी
इससे पहले जीनत अमान ने भी एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर किया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फ्लाइट से अपनी सेल्फी शेयर की थी. इसके साथ उन्होंने लिखा था- 'आज सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार हुई और सीट बेल्ट लगाते समय मैं इमोशन से भरी हुई हूं. हमारी हमदर्दी उन लोगों को कुछ तसल्ली दे सकती है जिन्होंने अपने करीबियों को खो दिया है.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























