रणवीर सिंह की 'जयेश भाई जोरदार' अक्टूबर में होगी रिलीज, निर्माताओं ने तय की तारीख
यश राज फिल्मस की ओर से ट्वीट करते हुए 'जयेश भाई जोरदार' की रिलीज डेट को तय कर दिया गया है. फिल्म में रणवीर सिंह एक गुजराती व्यक्ति की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे.

नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'जयेश भाई जोरदार' की रिलीज को लेकर निर्माताओं ने खुलासा कर दिया है. फिल्म को इस साल 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर रिलीज किया जाएगा. रणवीर सिंह की यह फिल्म साल 2020 की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. यश राज फिल्मस के ट्विटर अकाउंट से फिल्म की रिलीज के सम्बंध में जानकारी दी गई है.
बता दें कि रणवीर सिंह की 'जयेश भाई जोरदार' और फरहान अख्तर की 'तूफान' के रिलीज को लेकर काफी संशय बना हुआ था. इस पर यश राज फिल्मस की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि दोनों फिल्म को अलग अलग दिन पर रिलीज किया जाएगा. यश राज फिल्मस की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया है कि आदित्य चोपड़ा और रितेश सिधवानी ने अपनी फिल्मों को अलग-अलग तारीखों पर रिलीज़ करने का फैसला किया है.
In the interest of both films and to ensure an ideal theatrical release, #AdityaChopra & @ritesh_sid have decided to release their films on different dates. YRF will release #JayeshbhaiJordaar on 2nd October and @excelmovies will release #Toofaan on 18th September 2020.
— Yash Raj Films (@yrf) March 13, 2020
यश राज फिल्मस की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा, ''दोनों फिल्मों के हित में और एक आदर्श रिलीज डेट सुनिश्चित करने के लिए, आदित्य चोपड़ा और रितेश सिधवानी ने अपनी फिल्मों को अलग-अलग तारीखों पर रिलीज करने का फैसला किया है. यश राज फिल्मस की 'जयेश भाई जोरदार' को 2 अक्टूबर रिलीज किया जाएगा और एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म 'तूफान' को 18 सितंबर 2020 जारी किया जाएगा.''
अभिनेता रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'जयेश भाई जोरदार' की बात करें तो फिल्म को निर्देशन दिव्यांग ठक्कर कर रहे हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह एक गुजराती व्यक्ति की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. फिल्म में रणवीर के अलावा बोमन इरानी और शालिनी पांडेय को अहम किरदार में देखा जा सकता है. वहीं फिल्म 'तूफान' का निर्देशन राकेश ओम प्रकाश मेहरा कर रहे हैं. फिल्म में अभिनेता फरहान अख्तर को मुख्य भूमिका में देखा जा सकता है.
खतरों के खिलाड़ी 10 की कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश पर क्यों भड़के होस्ट रोहित शेट्टी? Disha Patani का ये खूबसूरत अवतार देख उड़ जाएंगे होश, Video हो रहा वायरल टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























