अक्षरा सिंह के खिलाफ बोलीं रानी चटर्जी, कहा- 'पवन सिंह ने तो रोना गाना नहीं किया था'
Rani Chatterjee On Pawan Singh: रानी चटर्जी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. उन्होंने हाल ही में पवन सिंह और अक्षरा सिंह के रिलेशनशिप पर अपनी राय रखी है.

Rani Chatterjee On Pawan Singh-Akshara Singh Relationship: भोजपुरी इंडस्ट्री के कलाकार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इनके नाम आए दिन किसी न किसी कलाकार के साथ जुड़ते रहते हैं. पवन सिंह और अक्षरा सिंह अपने रिलेशनशिप को लेकर खूब चर्चा में रहे हैं. अक्षरा ने अपने ब्रेकअप पर खुलकर बात कर चुकी हैं मगर पवन सिंह इस पर बात नहीं करते हैं. अब भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने इनके रिलेशनशिप पर बात की है. रानी चटर्जी ने इस मुद्दे पर पवन सिंह की साइड ली है. उन्होंने अक्षरा को टारगेट करते हुए कहा है कि पवन सिंह ने तो रोना गाना नहीं किया था.
रानी चटर्जी ने हिंदी रश को दिए पॉडकास्ट में भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने पवन सिंह और अक्षरा सिंह के रिश्ते पर खुलकर बात की.
रानी ने ली पवन की साइड
रानी ने कहा- ये मुद्दा बहुत पुराना हो चुका है और मैं इस पर बात नहीं करना चाहती हूं. मैं पवन जी की बहुत अच्छी दोस्ती हूं और मैं उन्हें बहुत अच्छे से जानती हूं. उनकी जिंदगी में कब-कब कौन लड़की आई, उन्होंने क्या किया और क्या नहीं किया, वहां क्या-क्या हुआ वो हमे पता है. आपने देखा होगा कभी किसी फीमेल एक्ट्रेस ने खुलकर आकर इस एक्ट्रेस को सपोर्ट नहीं किया या फिर इन दोनों के टॉपिक पर किसी ने कुछ बोला नहीं. क्योंकि हम सबको सब कुछ पता है. ये बात इतनी पुरानी हो गई है कि मुझे लगता है इस पर बात करना भी बकवास है.
क्यों किया रोना गाना
रानी ने आगे कहा- पवन सिंह जी का एक्सीडेंट हुआ था, वो नहीं होना चाहिए था. उनका राइट हैंड पर पूरे टांके लगे हुए हैं. पवन सिंह जी जब हॉस्पिटलाइज हुए थे तो मुझे बहुत बुरा लगा था. पाखी हेगड़े ने ही उनका पूरा ट्रीटमेंट सब में साथ दिया था. उनकी फैमिली बाद में यहां आई थी. सोचिए हमने क्या-क्या देखा होगा. उसके बाद जब कोई कैमरे पर आकर रोना गाना करता है, पवनजी तो नहीं रोए ना आकर. उन्होंने तो कुछ नहीं कहा ना आकर. तो क्यों ड्रामा करना है उनके नाम पर आकर.
मैं इस बारे में बात नहीं करती हूं क्योंकि मैं फुलऑन पवनजी के सपोर्ट में हूं. मैंने कई लड़कों को देखा है जो 2-4 महीने या 2 साल के रिलेशनशिप में होते हैं फिर लड़कियां उनपर रेप के आरोप लगाती हैं. कई लड़के जेल की हवा खाकर आते हैं. मैं इसलिए सपोर्ट में हूं, क्योंकि जब पवन जी पर केस हुआ था तो ऐसे ही इल्जाम लगाए गए थे. मैं इस वजह से बहुत दुखी हुई थी.
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 OTT release: अब ओटीटी पर चलेगा 'पुष्पा 2' का राज, इस दिन से नेटफ्लिक्स पर मचाएगी धूम!
Source: IOCL





















