Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा में सारा दिन रहा बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों के स्टार्स का जमावड़ा, भक्ति में डूबे दिखे सभी
Ram Mandir Pran Pratishtha LIVE: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बॉलीवुड से लेकर साउथ के तमाम सेलेब्स अयोध्या पहुंचे हैं. इससे जुड़ी हर अपडेट के लिए यहां बने रहिए

Background
Ram Mandir Pran Pratishtha LIVE:राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरे देश में आज उत्सव का माहौल है. 500 साल के इंतजार के बाद आए इस ऐतिहासिक पल के लिए लोग बेहद उत्साहित हैं और हर और राम नाम की भक्ति गूंज रही है. वहीं बी-टाउन और टॉलीवुड की तमाम हस्तियां भी प्रभु श्रीराम के रंग में डूबी हुई नजर आ रही हैं.आज सुबह-सुबह अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के तमाम सेलेब्रिटी को रवाना होते देखा गया. जिन लोगों को समारोह के लिए निकलते देखा गया उनमें अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, रजनीकांत, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, रोहित शेट्टी, विक्की कौशल और राम चरण जैसे स्टार्स शामिल हैं.
अमिताभ से लेकर रणबीर कपूर तक पहुंचे अयोध्या
अमिताभ बच्चन और उनके बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन को सोमवार को मुंबई के कलिना हवाई अड्डे पर देखा गया जब वे एक साथ अयोध्या के लिए रवाना हुए. दिग्गज स्टार को सफेद कुर्ता, पैंट, बेज हाफ जैकेट और ग्रे मफलर और स्नीकर्स में देखा गया. इस दौरान अभिषेक बच्चन कैजुअल लुक में नजर आए. दोनों का एक साथ अयोध्या पहुंचते हुए एक वीडियो सामने आया है. वहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी एथनिक लुक में राम की नगरी पहुंच चुके हैं.
कंगना रनौत भी पहुंचीं अयोध्या
साउथ के मेगास्टार रजनीकांत को भी अयोध्या के एक होटल में देखा गया. उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और लोगों ने हाथ जोड़कर उनका स्वागत किया.इस शुभ अवसर के लिए शहर पहुंचने वाले अन्य सेलेब्स में मधुर भंडारकर, कंगना रनौत, विवेक ओबेरॉय और अनुपम खेर शामिल हैं. समारोह के लिए कंगना रनौत थोड़ी देर पहले ही पहुंच गईं, एक्ट्रेस ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात की थी जहां उन्होंने लोगों को शहर को साफ रखने के लिए प्रोत्साहित किया. एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं इस स्वच्छता अभियान में भाग लेकर लोगों को झाड़ू उठाने के लिए प्रेरित करना चाहती हूं. शहर को सुंदर बनाया गया है और उद्घाटन के दिन इसे लेकर उत्सव जैसा माहौल है. "
कितने बजे होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, प्राण प्रतिष्ठा समारोह को मंगल ध्वनि नाम के एक संगीत कार्यक्रम द्वारा शुरू किया जाएगा. इस कार्यक्रम में संगीत की दुनिया के कुछ सबसे बड़े नाम शामिल होंगे. इसका मंचन सुबह 10 बजे होगा. अयोध्या मंदिर में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा दोपहर 12:30 बजे होगी. फिलहाल इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए हर कोई बेहद उत्सुक है.
ये भी पढ़ें: आलिया-कैटरीना समेत यूं सज-संवरकर अयोध्या के लिए रवाना हुईं बॉलीवुड हसीनाएं, बेटे अभिषेक संग दिखे अमिताभ बच्चन
Ram Mandir Pran Pratishtha LIVE: अयोध्या में भीड़ से घिरे धनुष
एक्टर धनुष भी अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन का हिस्सा बनने के लिए पहुंचे. लेकिन राम लला प्राण प्रतिष्ठा के बाद वहां काफी भीड़ हो गई. कई बॉलीवुड स्टार्स भीड़ में फंस गए. एक्टर धनुष का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो भीड़ के बीच से निकलकर जाते दिख रहे हैं.
Ram Mandir Pran Pratishtha LIVE: राम मंदिर उद्घाटन का हिस्सा बनने पर क्या बोले रणबीर?
एक्टर रणबीर कपूर राम मंदिर उद्घाटन समारोह के लिए अयोध्या आए थे. इस दौरान उनकी पत्नी और एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी थीं. इस समारोह का हिस्सा बनने पर रणबीर कपूर ने कहा- यहां आकर मैं बहुत लकी और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. काश मैं बेटी राहा को भी इस ऐतिहासिक मोमेंट का अनुभव करवा पाता.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























