इस हॉरर फिल्म के दौरान एक्टर के साथ हुआ था डरावना हादसा, सुनकर अटक जाएगी आपकी भी सांसे
Bollywood Kissa: आज हम आपको बॉलीवुड की हॉरर फिल्म का किस्सा बता रहे हैं. जिसमें एक्टर सीन करते हुए ताबूत में लॉक हो गए थे. जानिए फिर क्या हुआ....

Purana Mandir Horror Film: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अभी तक कई हॉरर फिल्में बन चुकी हैं. इनमें से एक फिल्म ऐसी भी है. जो सालों पहले बनाई गई थी और उसे देखकर आज भी दर्शकों की रूह कांप उठती है. ये फिल्म इतनी डरावनी थी कि इसकी शूटिंग के दौरान भी एक्टर्स के साथ अजीब घटनाएं घटी थी. वहीं एक एक्टर तो एक सीन के दौरान ताबूत में ही लॉक हो गए थे. जानिए हैरान कर देने वाला किस्सा...
इस फिल्म में एक्टर के साथ हुआ था डरावना किस्सा
दरअसल हम बात कर रहे हैं करीब 41 साल पहले रिलीज हुई हॉरर फिल्म ‘पुराना मंदिर’ की. जो रामसे ब्रदर्स के डायरेक्शन में बनी थी. कहा जाता है कि जब ये फिल्म रिलीज हुई तो इसे देखकर दर्शकों की रूह कांप उठी थी. उस दौर में कोई भी इस फिल्म को अकेला देखने को तैयार नहीं होता था. बता दें कि फिल्म में मोहनिश बहल, पुनीत इस्सर, आरती गुप्ता, सदाशिव अमरापुरकर, अनिरुद्ध अग्रवाल, प्रदीप कुमार, त्रिलोक कपूर जैसे स्टार्स नजर आए थे.
ताबूत में कैद हो गए थे एक्टर
कहा जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टारकास्ट के साथ कई अजीब घटनाएं हुई थी. वहीं एक बार एक सीन करते हुए एक्टर अनिरुद्ध अग्रवाल तो ताबूत में ही लॉक हो गए थे. दरअसल उस सीन में एक्टर को ताबूत से बाहर आना, लेकिन जैसी ही एक्शन बोला गया एक्टर अचानक ताबूत में कैद हो गए और काफी इंतजार करने के बाद भी बाहर नहीं आए. तब टीम को पता चला कि वो उसमें लॉक हो गए हैं.
फिल्म ने की थी छप्परफाड़ कमाई
अनिरुद्ध अग्रवाल काफी देर तक ताबूत में बंद थे. फिर जब टीम ने उन्हें बाहर निकाला तो उनकी हालत काफी खराब थी. इस घटना के बाद एक्टर काफी ज्यादा डर गए थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म में रिलीज के बाद करीब 100 गुना ज्यादा कमाई की थी.
ये भी पढ़ें -
पति सैफ और बच्चों के साथ वेकेशन से लौटीं करीना कपूर, एयरपोर्ट पर स्टाइलिश लुक में दिखी नवाब फैमिली
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















