लिव-इन रिलेशनशिप को कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने बताया सबसे अच्छी चीज, बोले-हम इसकी सिफारिश करते हैं
कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट शादी से पहले लिव इन रिलेशनशिप रहा करते थे. हाल ही में उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर बात की और कहा कि शादी से पहले लिव इन में रहना अच्छा होता है और वो इसे सपोर्ट करते हैं.

कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने 16 मार्च 2024 को ग्रैंड वेडिंग की थी.हाल ही में करण जौहर के शो मान्यवर शादी में दोनों ने अपनी शादीशुदा लाइफ के बारे में बात की और बताया कि वो लिव- इन रिलेशनशिप के बड़े सपोर्टर हैं.करण ने कपल से शादी के बाद की उनकी जिंदगी के बारे में पूछा.
पुलकित ने जवाब में कहा,'ये बहुत खूबसूरत है. शादीशुदा जिंदगी से भी ज्यादा, मुझे लगता है कि हम सबसे अच्छे दोस्त और सबसे अच्छे रूममेट हैं. मुझे लगता है कि हमारे रिश्ते को यही जिंदा रखता है.'कृति ने आगे कहा,'मैं लिव-इन रिलेशनशिप की पूरी तरह से सिफारिश करती हूं, सौ प्रतिशत. मैं इस बात की सपोर्टर हूं कि जब आपको प्यार मिल जाए तो उसे अपने जीवन में बनाए रखने के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए.'
लिव इन के हैं सपोर्टर
उसके बाद करण ने अपने सबसे अच्छे दोस्तों को संग एक कमरा शेयर करने को लेकर बात की. पुलकित ने इस पर कहा,'इसी वजह से हम दोनों शादी का फैसला करने से पहले साथर हने के सपोर्टर हैं. यही सबसे अच्छा तरीका है.हम दो साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे.'
कृति ने आगे कहा,'कोविड के दौरान हम साथ थे लेकिन एक ही अपार्टमेंट में नहीं रहते थे.'कृति ने आगे कहा,'कोविड के बाद हम ठीक से साथ रहने लगे. हमने एक घर ढूंढा जो न तो उनका था और न ही मेरा, बल्कि हमारा था और फिर हमने मिलकर उस घर को बनाया.'
View this post on Instagram
बता दें पुलकित और कृति ने शादी से पहले कुछ वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया और मार्च 2024 में दिल्ली एनसीआर के आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में शादी कर ली. अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए कपल ने लिखा था,'गहरे नीले आकाश से लेकर सुबह की ओस तक. सुख-दुख में, सिर्फ तुम ही हो. शुरुआत से अंत तक, हर पल, जब मेरा दिल अलग तरह से धड़कता है, तब भी सिर्फ तुम ही हो. हमेशा, निरंतर, लगातार, तुम ही हो.'
Source: IOCL























