एक्सप्लोरर
PM मोदी की तारीफों से भरी शॉर्ट फिल्म की स्पेशल स्क्रिनिंग, राष्ट्रपति कोविंद ने देखी फिल्म
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुरुआती जीवन की स्तुति पर आधारित एक लघु फिल्म को मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में देखा.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुरुआती जीवन की स्तुति पर आधारित एक लघु फिल्म को मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में देखा. फिल्म निर्माताओं द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 32 मिनट की फिल्म 'चलो जीते हैं' में एक युवक 'नारू' का प्रशंसनीय चित्रण किया गया है. उस लड़के के बारे में कहा जाता है कि वह स्वामी विवेकानंद के वाक्य 'वही जीते हैं, जो दूसरों के लिए जीते हैं' से प्रभावित होता है. फिल्म के निर्देशक मंगेश हदवाले ने इससे पहले मिड डे डॉट कॉम से कहा, "मैंने मोदी जी की नीतियों का प्रचार करने के लिए फिल्म नहीं बनाई थी. यह उनके शुरुआती दिनों पर आधारित एक फिल्म है."
हदवाले की पहली मराठी फिल्म 'तिंज्ञा' (2008) को कई पुरस्कार मिले थे. फिल्म का निर्माण महावीर जैन और भूषण कुमार ने किया है. इसे जैन और आनंद एल. राय ने प्रस्तुत किया है. इसे स्टार नेटवर्क तथा इसके अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर 29 जुलाई को प्रदर्शित किया जाएगा. कुमार ने फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले एक बयान में कहा कि 'फिल्म को पूरे दिल से बनाया गया है और इसका संदेश आपमें हलचल पैदा करेगा.'President Ram Nath Kovind watched the film 'Chalo Jeete Hain' at a special screening at the Rashtrapati Bhavan Cultural Centre, yesterday. Directed by Mangesh Hadawale, the film captures the theme of childhood,innocence, empathy and fraternity. pic.twitter.com/W0esQk27wY
— ANI (@ANI) July 24, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























