Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर से मिलने पहुंचा क्यूट मेहमान, एक्ट्रेस ने तुरंत बताया अपने फैंस को
Janhvi Kapoor : जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी थीं तभी उनसे मिलने कोई खास आ गया. इस खास मेहमान से मिलकर एक्ट्रेस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

Janhvi Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का हाल ही में उनकी अगली फिल्म के सेट पर एक बेहद खास मेहमान ने स्वागत किया. शूटिंग के दौरान जाह्नवी से मिलने उनका शिहत्जू पालतू कुत्ता पांडा आया था. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने प्यारे डॉगी को गले लगाते हुए एक दिल को छू लेने वाली फोटो पोस्ट की.
'मिली' की एक्ट्रेस ने इस प्यारी तस्वीर को कैप्शन दिया, 'विजिटर्स ऑन सेट', साथ ही एक लाल दिल वाला इमोजी भी लगाया.

'परम सुंदरी' फिल्म की हो रही शूटिंग
जाह्नवी फिलहाल तुषार जलोटा की 'परम सुंदरी' में व्यस्त हैं. वह अपनी अगली फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. केरल के सुरम्य बैकवाटर्स में सेट की गई यह रोमांटिक कॉमेडी हंसी, अराजकता और अप्रत्याशित मोड़ का रोलरकोस्टर होने का वादा करती है. यह एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी है जो एक ऐसी प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें दो विपरीत दुनियाएं टकराती हैं, एक "उत्तर का मुंडा" एक "दक्षिण की सुंदरी" से मिलता है.
View this post on Instagram
जाह्नवी की अपकमिंग फिल्में
'परम सुंदरी' 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रीलीज़ होने वाली है. इसके अलावा, जाह्नवी के पास वरुण धवन के साथ 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' भी है. करण जौहर, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में सान्या मल्होत्रा, अभिनव शर्मा, मनीष पॉल और मानिनी चड्ढा शामिल हैं. इसके अलावा, जाह्नवी राम चरण की 'आरसी 16' की मुख्य नायिका भी हैं.
रैंप पर हाल में ही जलवा दिखा चुकी हैं एक्ट्रेस
इस बीच, जाह्नवी ने लैक्मे फैशन वीक 2025 में डिजाइनर राहुल मिश्रा के लिए रैंप वॉक करके लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. जाह्नवी काले रंग की फ्लोर-लेंथ रोब में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसमें पैडेड शोल्डर और कॉलर के साथ स्ट्रक्चर्ड, ब्लेजर जैसी सिलाई की गई थी. रोब के साथ नीचे एक ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस थी, जिसमें सॉलिड ब्लैक पर शिमरी बांधनी प्रिंट था. चोली फॉर्म-फिटिंग थी और इसमें हाई थाई स्लिट के साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन थी. जाह्नवी ने इस लुक को स्टेटमेंट-लॉन्ग, डैंगलिंग ईयररिंग्स, अंडरस्टेटेड ग्लैम मेकअप और लंबे खुले बालों के साथ पूरा किया.
ये भी पढ़ें: Sikandar vs L2 Empuraan Day 1 BO: मोहनलाल से मात खा गए सलमान खान, इतना कम रहा सिकंदर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Source: IOCL
























