Sikandar vs L2 Empuraan Day 1 BO: मोहनलाल से मात खा गए सलमान खान, इतना कम रहा सिकंदर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sikandar Vs L2 Empuraan: सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को रिलीज हुई. वहीं मोहनलाल की फिल्म एल 2 एम्पुरान 27 मार्च को रिलीज हुई थी.

Sikandar Vs L2 Empuraan: बड़े पर्दे पर इन दिनों दो सुपरस्टार फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. एक तरफ साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की एल 2 एम्पुरान ने धमाल मचा दिया है. वहीं दूसरी तरफ सलमान खान की सिकंदर ने भी पहले दिन अच्छी कमाई की. सलमान खान की सिकंदर 30 मार्च को रिलीज हुई. वहीं मोहनलाल की एल 2 एम्पुरान 27 मार्च को रिलीज हुई. अब सलमान खान और मोहनलाल में से कौन आगे निकला ये जानने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.
मोहनलाल से मात खा गए सलमान खान
एल 2 एम्पुरान ने रिलीज के दिन ही कई रिकॉर्ड बना दिए थे. फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 65 करोड़ की कमाई की थी और पिछली सारी मलयालम फिल्मों के ओपनिंग डे के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. एल 2 एम्पुरान ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी थी. ये मलयालम इंडस्ट्री की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्म बन गई.
वहीं अब सिकंदर की बात करें तो फिल्म की एवरेज शुरुआत हुई है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 45 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है. दोनों फिल्मों के प्रीमियर शो थे. मोहनलाल ने ओपनिंग डे पर सलमान खान से 20 करोड़ रुपये ज्यादा कमाई की.
View this post on Instagram
बता दें कि एल 2 एम्पुरान को पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है. मलयालम इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी फिल्म साबित हो गई है. मोहनलाल की एंट्री पर थिएटर में सीटियां बज रही हैं. वहीं सिकंदर की बात करें तो इस ए आर मुर्गदास ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना है. रश्मिका संग सलमान को रोमांस करते देखा गया. वहीं शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल और सत्यराज जैसे स्टार हैं. फिल्में सलमान खान का जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















