Oscars 2025 Live: एंड्रियन ब्रॉडी ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, मिकी मेडिसन बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, 'अनोरा' को मिला बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर
97th Academy Awards Winners Live Updates: ऑस्कर 2025 अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आयोजित किए जा रहे हैं. 97 एकेडमी अवॉर्ड्स से जुड़े सभी अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ यहां बने रहिए.

Background
Oscars 2025 Live Updates: दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड ‘ऑस्कर 2025’ या 97 एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजिल्स में हो रहा है. ये इवेंट लॉस एंजिल्स में ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में 2 मार्च को शाम सात बज से होस्ट किया गए हैं. भारतीय समयानुसार ऑस्कर 2025 को 3 मार्च को सुबह 5:30 बजे स्टार मूवीज़, स्टार मूवीज़ सेलेक्ट और जियो स्टार पर लाइव देख सकते हैं. स्टार मूवीज़ और स्टार मूवीज़ सेलेक्ट पर रात 8:30 बजे इसे रिपीट देखा जा सकता है.
ऑस्कर 2025 को कौन कर रहा है होस्ट
बता दें कि एमी विनिंग राइटर, प्रोड्यूसर और कॉमेडियन कॉनन ओ'ब्रायन 97वें अकादमी पुरस्कार को होस्ट कर रहे हैं. ऑस्कर होस्ट के रूप में ये उनका डेब्यू है. ओ'ब्रायन, ने पहले 2002 और 2006 में एम्मीज़ की मेजबानी की थी. वे अपने सिग्नेचर ह्यूमर से उन्होंने ऑस्कर नाइट को यादगार बनान में कोई कसर छोड़ते नजर नहीं आ रहे हैं.
भारत से ऑस्कर में किस फिल्म को मिला है नॉमिनशेन
इस साल भारत की और से एडम जे ग्रेव्स निर्देशित फिल्म अनुजा को लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगिरी में नॉमिनेशन मिला है.अब देखने वाली बात होगी कि क्या अनुजा ऑस्कर अपने नाम कर पाती हा या नहीं
बेस्ट पिक्चर और बेस्ट डायरेक्टर के लिए किसे मिला नॉमिनेशन
बता दें कि बेस्ट पिक्चर के लिए अनोरा, द ब्रूटलि,ट, ए कम्पलीट अननोन, कॉन्क्लेव, ड्यून पार्ट टू, एमिलिया पेरेज, आई एम स्टिल हियर, निकेल बॉयज, द सब्सटेंस और विकेड को नॉमिनेशन मिला है. वहीं बेस्ट डायरेक्टर के लिए अनोरा के निर्देशक शॉन बेकर, द ब्रूटलिस्ट के डायरेक्टर ब्रैडी कॉर्बेट, द सब्सटेंज के निर्देशक कोराल फार्गेट, एमिलिया पेरेज के निर्देशक जैक्स ऑडियार्ड और ए कम्प्लीट अननोन के डायरेक्टर जेम्स मैंगोल्ड के बीच मुकाबला होगा.
बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट एक्टर की रेस में कौन-कौन है शामिल
द ब्रूटलिस्ट के एक्टर एड्रियन ब्रॉडी और अ कंप्लीट अननोन एक्टर टिमथी चाल्मेट के बीच जबरदस्त मुकाबला है. वहीं बेस्ट एक्टर की रेस में सिंग सिंग अभिनेता कोलमैन डोमिंगो, कॉन्क्लेव एक्टर राल्फ फिएनेस और द अप्रेंटिस एक्टर सेबेस्टिन भी शामिल हैं. वहीं बेस्ट एक्ट्रेस के लिए विकेड की अभिनेत्री सिंथिया एरिवो, एमिलिया पेरेज एक्ट्रेस कार्ला सोफिया गस्कॉन, अनोरा अभिनेत्री की मैडिसन, द सब्सटेंस एक्ट्रेस डेमी मूर और आई एम स्टिल हियर अभिनेत्री फर्नांडा टोरेस के बीच मुकाबला है.
ये भी पढ़ें:-लगातार 200 करोड़ की 8 फिल्में देने वाला अकेला स्टार, न तो ये Rajinikanth न ही Shah Rukh Khan
Oscars 2025 Live: अनोरा ने जीता बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर अवॉर्ड
बेस्ट पिक्चर कैटेगिरी में ऑस्कर अवॉर्ड अनोरा ने अपने नाम कर लिया है. अनोरा को अब तक कई कैटेगिरी में अवॉर्ड मिल चुके हैं.
Oscars 2025 Live: मिकी मेडिसन ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड
अकादमी पुरस्कार विजेता मिकी मेडिसन ने फिल्म अनोरा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
Academy Award winner Mikey Madison has a nice ring to it! Congratulations on winning the Oscar for Best Actress. #Oscars pic.twitter.com/90ILXEsbXa
— The Academy (@TheAcademy) March 3, 2025
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















