OMG 2 Gadar 2 Movie Review LIVE: अक्षय की 'ओएमजी 2' की हो रही खूब तारीफ, सनी की 'गदर 2' ने भी जीता ऑडियंस का दिल
OMG 2 Gadar 2 Movie Review Release Live Updates: अक्षय कुमार की ओएमजी 2 और सनी देओल स्टारर गदर 2 आज सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. दोनों ही फिल्मों को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है.

Background
OMG 2 Vs Gadar 2 Release Live: सनी देओल स्टारर फिल्म गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 बॉक्स ऑफिस पर आज रिलीज हो रही हैं. इसी के साथ फैंस को आज डबल रिलीज की ट्रीट मिली है. ऐसे में दोनों ही फिल्मों को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. ओएमजी 2 और गदर 2 फिल्मों के क्लैश ने काफी बज फभी क्रिएट कर दिया है. हालांकि शुरुआती स्कोरकार्ड से हिंट मिलता है कि 'गदर 2' को 'ओएमजी 2' की तुलना में ज्यादा ओपनिंग मिलने की संभावना हैं.
पहले दिन कितनी कमाई का है अनुमान
दोनों फिल्मों से पहले दिन 40-50 करोड़ रुपये का क्लेक्टिव एक्सपेक्टेड कलेक्शन होने की उम्मीद है. वहीं मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी होने के कारण फिल्मों से 5 दिनों में 200 करोड़ रुपये का क्लेक्टिव कलेक्शन होने की उम्मीद है. अगर फ़िल्में उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाती हैं तो भी यह बॉक्स ऑफिस पर अनुमानित 150 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है.
'गदर 2' में फिर सनी और अमाीषा की जोड़ी आएगी नजर
अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘गदर 2’ साल 2001 की ओरिजन फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ का सीक्वल हैं. इसमें सनी देओल ने तारा सिंह और अमीषा पटेल ने सकीना की भूमिका निभाई थी. ‘गदर 2’ में भी एक बार फिर ये जोड़ी धमाल मचाने के लिए तैयार है. दिलचस्प बात ये है कि ‘गदर: एक प्रेम कथा’ उसी दिन रिलीज़ हुई जिस दिन 2001 में आमिर खान की ‘लगान’ रिलीज़ हुई थी. अब 20 साल बाद, इसके सीक्वल को भी एक और बड़े स्टार के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराव का सामना करना पड़ेगा.
अक्षय कुमार की OMG 2 भी एक सीक्वल है
अक्षय कुमार की OMG 2 भी एक सीक्वल है. अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया गया है और सेंसर बोर्ड की रिव्यू कमेटी को भेजे जाने के बाद इसमें 27 बदलाव किए गए हैं. बदलावों में से एक अक्षय के कैरेक्टर में है. वह अब फिल्म में भगवान के बजाय भगवान शिव के दूत की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
फैन पर भड़के सनी देओल
गदर 2 की रिलीज के बीच सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर अपना आपा खोते नजर आ रहे हैं. सनी देओल हमेशा से मुस्कुराहते हुए या कई बार इमोशनल होते नजर आते हैं. लेकिन फैंस ने उन्हें इतना गुस्सा होते हुए पहली बार देखा होगा. सनी के इस अंदाज की वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
View this post on Instagram
'गदर 2' में सनी देओल ने बिना हैंडपंप उखाड़े पाकिस्तानों को किया खौफजदा
गदर के प्रेम कथा बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर रही थी. इस फिल्म में देओल ने पाकिस्तान में जो हैंडपंप उखाड़ा था उसे पाकिस्तानियों को खौफजदा कर दिया था. वहीं गदर 2 में सनी इस बार हैंडपंप उखाड़ते नहीं है बस देखते हैं और पाकिस्तानी दुश्मन पसीना-पसीना हो जाते हैं. गदर एक इमोशन है और गदर 2 देखते हुए ये बात अच्छे से महसूस होती है. जब तारा सिंह पाकिस्तान में दुश्मनों का बैंड बजाता है और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाता है तो पूरा थिएटर तालियों से गूंज उठता है. इस बीच फिल्म का रिव्यू भी आ गया है. यहां जानिए कैसी है 'गदर 2'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























