पानी में नेहा कक्कड़ ने इस एक्टर के साथ किया रोमांस, फैंस बोले- 'रोहनप्रीत भाई ये क्या हो रहा है'
Neha Kakkar Dance Video: सिंगर नेहा कक्कड़ के गानों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बार वो डिनो मोरिया के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

सिंगर नेहा कक्कड़ हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. फैंस को नेहा के गानों का इंतजार रहता है. उनके जब भी किसी गाने की अनाउंसमेंट होती है तो फैंस बेहद खुश हो जाते हैं. अब नेहा का नया गाना तू प्यासा है आ रहा है. इस गाने में नेहा डिनो मोरिया के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं. नेहा और डिनो की केमिस्ट्री देखकर फैंस चौंक रहे हैं. नेहा और डिनो के वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
नेहा कक्कड़, डिनो मोरिया का गाना तू प्यासा है 5 सितंबर को रिलीज होने जा रहा है. इस गाने का टीजर रिलीज हो चुका है. जिसमें नेहा कक्कड़ और डिनो मोरिया पानी में रोमांस करते नजर आ रहे हैं. तू प्यासा है गाने को नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने गाया है. गाने में टोनी कक्कड़ भी नजर आ रही है.
View this post on Instagram
नेहा-डिनो का रोमांस देख लोगों ने किए कमेंट
नेहा और डिनो को इस तरह से डांस करता देख हर कोई चौंक गया है. नेहा कक्कड़ ने ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस वीडियो को देखकर कुछ लोग नेहा की तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ पूछ रहे हैं रोहनप्रीत कहां है. एक ने लिखा- ओएमजी, सो एक्साइटेड, बस आपके एक वीडियो से इतना एक्साइटमेंट... सोचो जब फुल म्यूजिक वीडियो आएगा तो क्या होगा. दूसरे ने लिखा-आग तो पहले ही लगा दी तुमने नेहू. एक ने लिखा-डिनो और नेहा डबल धमाल होने वाला है. दूसरे ने लिखा- रोहनप्रीत भाई देख रहे हो ये क्या हो रहा है.
View this post on Instagram
नेहा और डिनो के इस गाने के रिलीज होने का अब फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये गाना आते ही ट्रेडिंग लिस्ट में धमाल मचाने वाला है. नेहा और डिनों दोनों की ही तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं.
ये भी पढ़ें: Anupama Mahatwist: फिनाले में विनर बन अमेरिका पहुंचेगी अनुपमा, शो में एक के बाद एक आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















