अक्षय कुमार की 'नमस्ते लंदन' के लिए कैटरीना नहीं ये टॉप एक्ट्रेस थी मेकर्स की पहली पसंद, इस वजह से ठुकरा दी थी फिल्म
Namastey London: नमस्ते लंदन बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में कैटरीना और अक्षय की जोड़ी काफी पसंद की गई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कैट फिल्म के लिए मेकर्स की पहली चॉइस नहीं थीं.

Namastey London: अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की ऑनस्क्रीन जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं. दोनों ने साथ में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. 2007 में ब्लॉकबस्टर कॉमेडी नमस्ते लंदन से अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ ने दर्शकों को खूब हंसाया था. विपुल अमृतलाल शाह निर्देशित ये फिल्म उस साल की टॉप कमाई वाली फिल्मों में से एक थी. ये आइकॉनिक रोमांटिक-कॉम इस 11 मार्च को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है. इससे पहले आज हम आपको इस फिल्म से जुड़ी दिलचस्प बात बताएंगे.
कैटरीना कैफ नहीं थीं नमस्ते लंदन के लिए मेकर्स की पहली पसंद
नमस्ते लंदन मौज-मस्ती करने वाले लड़के अर्जुन सिंह (अक्षय) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो लंदन में शादी करने के बाद अपने प्यार जसलीन उर्फ जैज़ (कैटरीना) को अट्रैक्ट करने की खूब कोशिश करता है. इस फिल्म के गानों से लेकर डायलॉग्स और लीड स्टार्स की जबरदस्त केमिस्ट्री ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म में जसलीन उर्फ जैज के किरदार के लिए कैटरीना कैफ मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी.
कैटरीना नहीं पहले ऐश्वर्या राय को की गई थी नमस्ते लंदन ऑफर
अक्षय कुमार के साथ खाकी में काम कर चुकी ऐश्वर्या राय को सबसे पहले नमस्ते लंदन ऑफर की गई थी. हालांकि ऐश्वर्या ने इस फिल्म को ठुकरा दिया था. एक पुराने वीडियो इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने फिल्म क्यों नहीं की थी. दरअसल एक्शन रिप्ले के प्रमोशन के दौरान अभिनेत्री ने बताया था, "अक्षय नमस्ते लंदन और अन्य फिल्मों की एक सीरीज के साथ मेरे पास आए थे. मैं ऐसा करने में असमर्थ थी, लेकिन वह कहते रहे, 'बहुत मजा का काम है, करना चाहिए. मैंने उनसे कहा कि मुझे पता है, लेकिन मुझे क्या करना चाहिए.'' अक्षय ने राय को इंटरनेशनल लेवल पर जाने और हॉलीवुड प्रोजेक्ट में बिजी होने के लिए चिढ़ाया भी था.
Aishwarya Rai Bachchan said she was offered #NamasteyLondon first..
— Akshay Kamble (@AkshayK66719595) March 5, 2025
What is your opinion ? According to me Katrina Kaif was perfect for that role..👌#AkshayKumar #KatrinaKaif pic.twitter.com/spqzVd17Li
नमस्ते लंदन में भारत में कितन की थी कमाई?
बता दें कि 31 करोड़ रुपये के बजट में बनी नमस्ते लंदन ने भारत में 38 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. बाद में फिल्म का सीक्वल, नमस्ते इंग्लैंड भी आया था जिसमें अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा नजर आए थे. लेकिन नमस्ते इंग्लैंड बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी. इसका लाइफटाइम कलेक्शन 10 करोड़ रुपये से भी कम था
ये भी पढ़ें:-'थोप कर प्यार नहीं कर सकते', विजय वर्मा संग ब्रेकअप रूमर्स के बीच बोलीं तमन्ना भाटिया
Source: IOCL






















