GST पर आ रही है फिल्म, नाम है ‘गलती सिर्फ तुम्हारी’ !
इस फिल्म का नाम 'गलती सिर्फ तुम्हारी' रखा गया है यानि जीएसटी. फिल्म 17 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश में नई टैक्स व्यवस्था ‘जीएसटी’ लागू कर दी है. देश में इस टैक्स व्यवस्था के लागू होने के बाद से ही हर ओर इसकी चर्चा हो रही है. कोई इसका समर्थन कर रहा है तो कोई विरोध.
फिल्म इंडस्ट्री ने भी ‘जीएसटी’ का इस्तेमाल अपनी फिल्मों में करना शुरू कर दिया है. अभी हाल ही में साउथ की फिल्म ‘मर्सल’ में जीएसटी से जुड़े एक डायलॉग को लेकर खूब विवाद हुआ था. अब खबर है कि एक फिल्म का नाम ही जीएसटी यानि ‘गलती सिर्फ तुम्हारी’ रख दिया गया है.

इस फिल्म की प्रोड्यूसर हैं सारिका एस. सजोत. इसको डायरेक्ट किया है सूर्यकांत त्यागी ने. खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई है और 17 नवंबर को इसे रिलीज़ भी कर दिया जाएगा.
फिल्म जीएसटी पर आधारित है या नहीं इस बारे में फिल्म से जुड़े लोगों ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है.
Source: IOCL























