Mithi River Scam: डिनो मोरिया से 8 घंटों तक पूछताछ, उनके भाई से भी हुए सवाल-जवाब
Mithi River Scam: मीठी नदी घोटाले मामले में एक्टर डिनो मोरिया और उनके भाई मीठी से करीब 8 घंटों तक पूछताछ की गई है. ईओडब्ल्यू को दोनों के इस स्कैम में शामिल होने का शक है.

Mithi River Scam: बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया और उनके भाई मीठी नदी घोटाले की चल रही जांच के सिलसिले में आज सुबह मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के सामने पेश हुए थे. दोनों से करीब 8 घंटों तक पूछताछ की गई. दोनों शाम 7 बजे पूछताछ के बाद निकले हैं.
मामले को लेकर ईओडब्ल्यू ने डिनो के भाई सैंटिनो मोरिया से भी पूछताछ की है. ईओडब्ल्यू सूत्रों के मुताबिक मीठी नदी स्कैम मामले के मुख्य आरोपी केतन कदम ने डिनो मोरिया और उनके भाई से फोन पर कई बार बातचीत की है. ऐसे में पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए दोनों को तलब किया था. पुलिस ने इस दौरान क्या-क्या सवाल किए फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
मीठी नदी स्कैम के बारे में
ईओडब्ल्यू ने आरोप लगाया है कि कदम और सह-आरोपी जय जोशी ने कोच्चि के फर्म मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से खरीदी गई मशीनरी के लिए नगर निगम से अत्यधिक बढ़ी हुई दरें वसूलीं. डिनो मोरिया और उनके भाई के भी इस मामले से जुड़े होने का शक है. जांचकर्ताओं का मानना है कि ये स्कैम मैटप्रॉप के अधिकारियों और बीएमसी के स्टॉर्म वाटर ड्रेन्स (एसडब्ल्यूडी) विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर किया गया है.
डिनो मोरिया वर्क फ्रंट
डिनो मोरिया ने 1999 की फिल्म 'प्यार में कभी कभी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. साल 2002 की फिल्म राज से उन्हें पहचान मिली. इस फिल्म में उनके साथ बिपाशा बसु लीड रोल में थीं. एक्टर हिंदी के अलावा तमिल और कन्नड़ में 50 से ज्यादा फिल्मों में भी दिखाई दिए. उनकी एक प्रोडक्शन कंपनी भी है जिसका नाम क्लॉकवाइज फिल्म्स है. हाल ही में डिनो मोरिया वेब सीरीज 'द रॉयल्स' में देखा गया था. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी जिसमें भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर लीड रोल में थे.
ये भी पढ़ें- हिट फिल्मों में किया काम लेकिन नहीं मिली पहचान, फिर एक सीरियल ने बदली
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















