मिशन मंगल ने रचा कीर्तिमान, इस साल रविवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी
रविवार के दिन दर्शक फिल्म को देखने बड़ी संख्या में आए. 'मिशन मंगल' को बड़े स्क्रीन काउंट का फायदा मिल रहा है. अक्षय की यह फिल्म देशभर के 3,000 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.

अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म 'मिशन मंगल' बॉक्स ऑफिस पर जमकर कारोबार कर रही है. इस फिल्म ने रविवार के दिन 27.54 करोड़ की कमाई की है, इसके साथ ही मिशन मंगल साल में रविवार के दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने पहले तीन दिनों में ही 70 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कारोबार कर लिया है.
29 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की ओपनिंग हासिल करने वाली इस फिल्म की कमाई में चौथे दिन बड़ा उछाल देखने को मिला है.
फिल्म के तीसरे दिन यानी शनिवार की कमाई की बात करें तो फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्शन के मुताबिक ‘मिशन मंगल’ ने तीसरे दिन 23.58 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. बता दें कि पहले दिन फिल्म ने 29.16 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जबकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई थी और इसने 17.28 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया था. हालांकि फिल्म की ये कमाई काफी अच्छी मानी जा रही है. अब तक इसकी कमाई का आंकड़ा 97.56 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है.
मिशन मंगल का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है. इस फिल्म में अक्षय और विद्या के अलावा तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन और शरमन जोशी जैसे कलाकार भी हैं.
अक्षय कुमार की इस फिल्म को अभी बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड का फायदा मिलने वाला है. 'मिशन मंगल' भारत के साल 2013-14 के मंगल मिशन पर आधारित है. इस फिल्म में वैज्ञानिक राकेश धवन (अक्षय कुमार) और तारा शिंदे (विद्या बालन) की कहानी दिखाई गई है. 'मिशन मंगल' को बड़े स्क्रीन काउंट का फायदा मिल रहा है. अक्षय की यह फिल्म देशभर के 3,000 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























