'मेरा और उनका गिव एंड टेक रिश्ता', अनुपम खेर को लेकर नीना गुप्ता ने दिया चौंकाने वाला बयान
Metro In Dino: मेट्रो इन दिनों की चर्चा के बीच नीना गुप्ता का एक बयान हुआ वायरल हुआ. अपने और अनुपम खेर के रिश्ते को लेकर उन्होंने कहा ‘गिव एंड टेक’ का रिश्ता. जानिए क्या है पूरी बात.

Metro In Dino: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में अदाकारा अनुपम खेर के आपोजिट नजर आने वाली हैं. फिल्म की चर्चा के बीच नीना गुप्ता ने आईएएनएस के साथ बात चीत में अपने और अनुपम खेर के रिश्ते को लेकर बयान दिया. दिग्गज अभिनेता को लेकर उनका कमेंट अब वायरल हो रहा है.
ये फिल्म 2007 में आई अनुराग बसु की ही फिल्म ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ का अगला पार्ट है। हालांकि, दोनों ही फिल्मों की कहानी अलग-अलग है। ‘मेट्रो इन दिनों’ में भी ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ की तरह ही अलग-अलग कपल्स की कहानी दिखाई गई हैं. हाल में फिल्म का टीजर लॉन्च हुआ, जिसे ऑडियंस ने खूब पसंद किया. फिल्म में नीना और अनुपम का रोमांटिक एंगल देखने को मिलेगा.
अनुपम खेर संग रिश्ते को बताया ‘गिव एंड टेक’
नीना गुप्ता ने आईएएनएस संग बातचीत में अपने और अनुपम खेर के रिश्ते की लेकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा अनुपम खेर के साथ उनका ‘गिव एंड टेक’ का रिश्ता है. यहां गिव एंड टेक’ का मतलब उन्होंने बताया कि दोनों एक दूसरे संग काम कर बहुत कुछ सीखते हैं और एक दूसरे की मदद भी करते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा, एक कलाकार के तौर पर उनके बीच अच्छा तालमेल है.
View this post on Instagram
एक साथ काम करना संतोषजनक रहा - नीना
नीना गुप्ता ने कहा, मैं पहले भी अनुपम के साथ काम कर चुकी हूं. हम दोनों ने एक साथ काफी समय तक थिएटर में काम किया है. इसलिए उनके साथ काम करना पूरी तरह संतोषजनक रहा.अदाकारा ने बताया कि फिल्म में कई इमोशनल सीन्स हैं. उन सीन्स को बेहतर बनाने में एक्टर ने नीना गुप्ता की काफी मदद की और बहुत सुझाव भी दिए. उनके सुझाव काफी प्रभावशाली होते हैं जिससे उन भावुक करने वाले सीन्स में और भी गहराई आती है. अनुपम खेर संग काम करते हुए उन्होंने काफी एंजॉय किया.
अलग-अलग हिस्सों में हुई ‘मेट्रो… इन दिनों’ की शूटिंग
नीना गुप्ता ने कहा, ”फिल्म की शूटिंग अलग-अलग हिस्सों में हुई थी, इसलिए मुझे उस समय यह एहसास नहीं हुआ कि मैंने फिल्म में कितना काम किया है. लेकिन जब मैंने डबिंग करना शुरू किया और यह एक साथ जुड़कर मेरे सामने आया, तब मुझे समझ आया कि मैंने अपने किरदार के जरिए फिल्म में काफी कुछ किया है!”
कब रिलीज होगी फिल्म ?
आपको बता दें, मेट्रो इन दिनों जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ये फिल्म 4 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी. नीना गुप्ता और अनुपम खेर के अलावा इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन, सारा अली खान,आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख, अली फजल और सास्वता चैटर्जी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें -
शादी के बंधन में बंध रहे हैं करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश? कपल की हल्दी की तस्वीरें हुई वायरल
Source: IOCL























