51 की मंदिरा बेदी को प्लास्टिक सर्जरी के लिए किया गया ट्रोल, एक्ट्रेस ने ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब
Mandira Bedi befitting Reply To Trolls: मंदिरा बेदी को हाल ही में खूब ट्रोल किया गया. यूजर्स का कहना था कि एक्ट्रेस ने लिप सर्जरी करवाई है. वहीं अब मंदिरा ने अपने ट्रोल्स का करारा जवाब दिया है.

Mandira Bedi befitting Reply To Trolls: बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे आए दिन फिटनेस से जुड़े पोस्ट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर फिटनेस टिप्स देती हुई नजर आईं थीं.
मंदिरा को प्लास्टिक सर्जरी के लिए किया गया ट्रोल
मंदिरा अपने चाहने वालों को बता रही थीं कि कैसे बढ़ती उम्र के साथ खुद को फिट और हेल्दी रख सकते हैं. लेकिन एक्ट्रेस की सलाह को सुनने से ज्यादा लोगों का ध्यान उनके चेहरे पर गया. यूजर्स का कहना है कि एक्ट्रेस ने लिप सर्जरी करवाई है. इस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जाने लगा.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने ऐसे दिया मुंह तोड़ जवाब
वहीं अब मंदिरा ने ट्रोल्स का मुंहतोड़ जवाब दिया है. हमेशा बेबाक तरीके से अपनी बात रखने वाली एक्ट्रेस ने एक बार फिर लोगों की बोलती बंद कर दी है उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां वे हर एंगल से अपना चेहरा दिखाती हुई नजर आ रही हैं. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि 'लो मैंने अब सारे एंगल से पोज दे दिए हैं. ये फिल्टर हैं फिलर नहीं...' वहीं इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने गाना भी ऐड किया है. गाने का नाम 'कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना' है.
लोगों ने किया सपोर्ट
वहीं सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. कई यूजर्स एक्ट्रेस का सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. किसी एक शख्स ने लिखा कि 'कहां गए वो लोग जो आपको ट्रोल कर रहे थे? अब हो गई बोलती बंद.'
बता दें कि साल 2021 में मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का देहांत हो गया था. पति के जाने के बाद एक्ट्रेस बुरी तरह से टूट चुकी थीं. वहीं अब वे अकेले ही अपने दोनों बच्चों की परवरिश कर रही हैं.
Source: IOCL























