‘कभी नहीं करूंगी..’, मल्लिका शेरावत ने तोड़ी ‘बिग बॉस’ में एंट्री पर चुप्पी, पोस्ट में लिखी ये बात
Mallika Sherawat On Bigg Boss: एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में 'बिग बॉस' में एंट्री लेने पर चुप्पी तोड़ी. एक्ट्रेस ने कहा कि, 'मैं ये नहीं कर रही हूं...'

सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ का पहला प्रोमो रिलीज हो चुका है. वहीं शो भी इस साल अक्टूबर से पहले ही टेलीकास्ट होने वाला है. खबरें हैं इस बार शो में बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत भी शामिल होने वाली है. लेकिन अब इन खबरों पर एक्ट्रेस ने खुद चुप्पी तोड़ी और एक पोस्ट शेयर की. जानिए उन्होंने क्या कहा.....
‘बिग बॉस’ में एंट्री पर क्या बोलीं मल्लिका?
मल्लिका शेरावत ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की हैं. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा कि, ‘सभी अफवाहों को खारिज कर रही हूं..मैं बिग बॉस नहीं कर रही और ना ही कभी करूंगी. थैंक्यू...’ एक्ट्रेस की ये पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रही है. जिसने शो में उनकी एंट्री की अफवाहों पर विराम लगा दिया है.

इस फिल्म में नजर आई थीं मल्लिका शेरावत
मल्लिका शेरावत काफी साल पहले ही इंडिया से लॉस एंजिल्स शिफ्ट हो चुकी हैं. हालांकि काम के सिलसिले में एक्ट्रेस अक्सर यहां आती रहती हैं. आखिरी बार एक्ट्रेस को राजकुमार राव की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में देखा गया था. जो साल 2024 में रिलीज हुई थी. फिल्म में उनके रोल को फैंस ने काफी पसंद किया था.
बिकिनी में फ्लॉन्ट करती हैं कर्वी फिगर
वहीं काम के अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस 48 साल की उम्र में भी गजब की फिटनेस रखती हैं. कई बार वो बिकिनी में अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती हुई भी नजर आती हैं. इसकी फैंस भी जमकर तारीफ करते हैं.
View this post on Instagram
कब शुरू होगा ‘बिग बॉस 19’?
बात करें सलमान खान के विवादित शो ‘बिग बॉस 19’ की तो ये शो इस बार अगस्त के आखिरी हफ्ते से शुरू हो सकता है. हालांकि अभी तक मेकर्स ने शो के प्रीमियर की डेट ऑफिशियली घोषित नहीं की है. शो में इस बार कई दिलचस्प कंटेस्टेंट भी नजर आएंगे. हर साल की तरह सलमान खान ही शो को होस्ट करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें -
तेजस्वी प्रकाश कर रही हैं शादी की शॉपिंग, चूड़ा पहने तस्वीर आई सामने, करण कुंद्रा की बनेंगी दुल्हन?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















