एक्सप्लोरर
इस एक्टर के साथ ऑन स्क्रीन किस कर पछताईं थी माधुरी, खुदके लिए इस फैसले से निराश थीं एक्ट्रेस
माधुरी ने कहा था कि- जब भी मैं पीछे देखती हूं, इस सीन के बारे में सोचती हूं तो, मुझे बस यही लगता है कि मुझे यह नहीं करना चाहिए था.

माधुरी दीक्षित, विनोद खन्ना
एक बड़ा नाम और पहचान कमाने के लिए जिंदगी में कई फैसले लेने पड़ते हैं, ऐसे में कई फैसले सही साबित होते हैं तो कुछ फैसले ऐसे भी होते हैं जिन पर आगे चलकर लोगों को पछताना पड़ता है. ऐसा ही एक फैसला बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने भी लिया था. वह फैसला था विनोद खन्ना (Vinod Khanna) को दयावान (Dayavan) में किस करने का. जी हां, माधुरी दीक्षित अपने सफल करियर में सिर्फ एक चीज को लेकर रिग्रेट फील करती आईं हैं और वह रिग्रेट है विनोद खन्ना को किया हुआ ऑन स्क्रीन किस (Madhuri-Vinod Kiss). माधुरी दीक्षित फिल्मी नगरी की धक-धक गर्ल के नाम से जानी जाती हैं. उन्होंने बॉलीवुड में कई दमदार रोल्स किए हैं, जिसके चलते उन्हें भुला पाना आसान नहीं. कमबैक के बाद भी माधुरी दीक्षित को दर्शकों का वो प्यार मिला जितना उन्हें पहले मिला करता था.
माधुरी दीक्षित ने अपने इस सफल करियर में कई फैसले लेकिन 1988 में आई फिल्म दयावान में विनोद खन्ना के साथ किया गया लिप लॉक (Lip Lock) उन्हें रिग्रेट फील करवाता है. माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना के किसिंग सीन के बाद उन्हें खूब कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार होना पड़ा था. एक दफा अपने एक इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित ने इस सीन को लेकर एक बात कही थी, माधुरी ने कहा था कि- जब भी मैं पीछे देखती हूं, इस सीन के बारे में सोचती हूं तो, मुझे बस यही लगता है कि मुझे यह नहीं करना चाहिए था, मैं फिल्मी दुनिया से बिलॉन्ग नहीं करती थी, मुझे नहीं पता था कि अगर हमें किसिंग सीन नहीं करना होता है, तो हम मना कर सकते हैं.
माधुरी ने आगे कहा - मैंने वह सीन कर लिया, बट जब मैंने वह फिल्म देखी, तो मुझे लगा कि यह मैंने क्यों किया... उस किस की फिल्म में कोइ जगह भी नहीं थी. उसी को देखने के बाद मैंने यह कसम खा ली कि मैं ऑनस्क्रीन कभी भी कोई किसिंग सीन नहीं करूंगी और ना ही मैंने उस सीन के बाद आज तक पर्दे पर कोई किसिंग सीन किया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL






















