Madhuri Dixit Wedding Anniversary: माधुरी दीक्षित-श्रीराम नेने की शादी को पूरे हुए 25 साल, पति ने शेयर किया खास वीडियो
Madhuri Dixit Wedding Anniversary: माधुरी दीक्षित और डॉक्टर नेने की शादी को 25 साल पूरे हो गए हैं. शादी की सालगिरह पर उनके पति ने स्पेशल पोस्ट शेयर किया है.
Madhuri Dixit Wedding Anniversary: एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और उनके पति श्रीराम नेने ने गुरुवार को अपनी शादी की 25वीं सालगिरह सेलिब्रेट की. इस अवसर पर श्रीराम नेने ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया. श्रीराम नेने ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्यार भरा वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में वह माधुरी के सामने शादी का प्रपोजल रखते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने माधुरी को अपनी ‘इटरनल स्वीटहार्ट’ कहकर संबोधित किया.
उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जैसा कि किसी व्यक्ति ने कहा है कि दो दिल जो एक साथ धड़कते हैं. मेरी हमसफर और स्वीटहार्ट को 25वीं सालगिरह की शुभकामनाएं. आप मेरे लिए दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैं, जिसके पास दयालु आत्मा और सबसे सुंदर मुस्कान है. हमने अपने जीवन का लगभग आधा हिस्सा एक साथ बिताया है, जो हमारे जीवन के सबसे अच्छे साल रहे हैं. यादें बनाना, बच्चों की परवरिश करना, मौज-मस्ती करना और प्रभाव पैदा करना. आपके साथ अनंत और उससे भी आगे की उम्मीद है."
वहीं, श्रीराम नेने की इस पोस्ट पर फैंस ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने शादी के 25 साल पूरे होने पर कपल को बधाई दी. एक यूजर ने लिखा, "हैप्पी एनिवर्सरी." वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, "हैप्पी एनिवर्सरी पावर कपल".
View this post on Instagram
माधुरी ने भी शेयर किया वीडियो
'देवदास' फेम एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने भी एक खास वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, "आपके साथ 25 साल का प्यार, हंसी और अनगिनत यादें. हैप्पी एनिवर्सरी."
माधुरी और श्रीराम ने 17 अक्टूबर, 1999 को दक्षिणी कैलिफोर्निया में एक ट्रेडिशनल इवेंट में शादी की थी. माधुरी ने साल 2003 में अपने पहले बेटे अरिन और साल 2005 में दूसरे बेटे रयान को जन्म दिया था.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को ‘तेजाब’, ‘बेटा’, ‘दिल’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘दिल तो पागल है’ और ‘देवदास’ जैसी फिल्मों से पहचान मिली है. माधुरी दीक्षित ने साल 2007 में फिल्म ‘आजा नचले’ से बॉलीवुड में वापसी की थी. उन्हें आखिरी बार 2022 की ड्रामा फिल्म ‘माजा मा’ में देखा गया था.
ये भी पढ़ें: Citadel Honey Bunny: कैसी लगी प्रियंका चोपड़ा को 'सिटाडेट हनी बनी', वरुण धवन ने किया खुलासा