Maa Box Office Collection Day 3: 'मां' ने तीसरे दिन कुछ ही घंटों में तोड़े 12 रिकॉर्ड, जानें टोटल कलेक्शन
Maa Box Office Collection Day 3: काजोल की फिल्म 'मां' ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन फिर से कई रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं. 'शैतान' यूनिवर्स की इस फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है, यहां जानिए

Maa Box Office Collection Day 3: काजोल की हॉरर फिल्म 'मां' ने बॉक्स ऑफिस पर 3 दिनों में ठीकठाक कमाई कर ली है. अजय देवगन के 'शैतान' यूनिवर्स की ये दूसरी फिल्म 27 जून को साउथ फिल्म 'कन्नप्पा' और हॉलीवुड फिल्म 'एफ1' के साथ रिलीज हुई है.
काजोल की फिल्म के रिलीज के पहले से ही 'सितारे जमीन पर' जैसी बड़ी फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कलेक्शन कर रही है. इसके बावजूद 'मां' ने ठीकठाक दर्शक बटोर लिए हैं. फिल्म को आज रविवार की छुट्टी का फायदा मिलता दिख रहा है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
'मां' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, काजोल की फिल्म ने पहले दिन 4.93 करोड़ रुपये से ओपनिंग लेने के बाद दूसरे दिन इससे भी ज्यादा कमाई की. दूसरे दिन फिल्म की कमाई 6.26 करोड़ रही. वहीं सैक्निल्क पर आज की कमाई से जुड़ा शुरुआती डेटा भी आ चुका है और फिल्म 10:15 बजे तक 6.75 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 17.94 करोड़ रुपये बटोर चुकी है.
'मां' ने तोड़े 2025 की इतनी फिल्मों के रिकॉर्ड
काजोल की फिल्म ने इस साल रिलीज हुई करीब एक दर्जन फिल्मों की लाइफटाइम कमाई को सिर्फ 3 दिन में ही पीछे कर दिया है.
- लवयापा- 6.85 करोड़ रुपये
- सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 5.32 करोड़ रुपये
- मेरे हसबैंड की बीवी- 10.35 करोड़ रुपये
- फतेह- 13.35 करोड़ रुपये
- इमरजेंसी- 18.35 करोड़ रुपये (ये रिकॉर्ड टूटा या नहीं, ये ऑफिशियल आंकड़ों के आने के बाद पता चलेगा)
- क्रेजी- 12.72 करोड़ रुपये
- बैडऐस रविकुमार- 8.38 करोड़ रुपये
- कंपकंपी- 1.5 करोड़ रुपये
- फुले- 6.85 करोड़ रुपये
- द भूतनी- 9.57 करोड़ रुपये
- केसरी वीर- 1.53 करोड़ रुपये
- चिड़िया- 8 लाख रुपये
View this post on Instagram
'मां' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
'मां' ने वर्ल्डवाइड दो दिनों में सैक्निल्क के मुताबिक, 14.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसमें आज का घरेलू कलेक्शन जोड़ दें तो ये 20 करोड़ रुपये के ऊपर पहुंचता है. बता दें कि तीसरे दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कल तक आएगा.
'मां' की स्टार कास्ट और डायरेक्टर
इस फिल्म को विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने इसके पहले छोरी और छोरी 2 जैसी फिल्में भी डायरेक्ट की हैं. फिल्म में काजोल लीड रोल में हैं. उनके अलावा रोनित रॉय भी अहम भूमिका में हैं.
टॉप हेडलाइंस

