Maa Box Office Collection Day 1: काजोल की फिल्म 'मां' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी की शुरुआत, एक या दो नहीं 8 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड
Maa Box Office Collection : काजोल की मां ने पहले दिन अच्छी शुरुआत की है. इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर एक या दो नहीं बल्कि 8 फिल्मों को मात दे दी है.

Maa Box Office Collection Day 1: काजोल की लेटेस्ट रिलीज फिल्म मां ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. क्रिटिक्स से इस फिल्म को औसत रेटिंग मिली है, लेकिन दर्शकों को यह डरावनी कहानी बेहद पसंद आ रही है, जो मां काली और रक्तबीज एपिसोड से इंस्पायर है. यह फिल्म शैतान यूनिवर्स का हिस्सा है!
मां ने पहले दिन कितना किया कलेक्शन?
बड़े पर्दे से तीन साल के ब्रेक के बाद, काजोल ने विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित पौराणिक हॉरर थ्रिलर मां के साथ कमबैक किया है. पहले दिन के आंकड़े आखिरकार सामने आ गए हैं. सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, मां ने अपने पहले दिन 4.65 करोड़ रुपये की कमाई की है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फिल्म ने शुक्रवार को कुल 16.49 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की. सुबह के शो की शुरुआत धीमी रही और ऑक्यूपेंसी सिर्फ़ 8.23 प्रतिशत रही, लेकिन दोपहर तक संख्या बढ़कर 20.08 प्रतिशत हो गई. शाम के शो में और बढ़ोतरी देखी गई, जो 21.16 प्रतिशत रही.
काजोल ने सलाम वेंकी से 66% बेहतर ओपनिंग की!
काजोल ने सलाम वेंकी से 66% बेहतर ओपनिंग की है, जिसने अपने पहले दिन की पहली दो शिफ्टों में 8.5% की औसत ऑक्यूपेंसी दर्ज की! दिलचस्प बात यह है कि काजोल ने अपनी पिछली रिलीज सलाम वेंकी के लाइफटाइम कलेक्शन 2.42 करोड़ को पहले ही दिन पार कर लिया है.
मां ने ओपनिंग डे पर तोड़ा साल 2025 की 8 फिल्मों का रिकॉर्ड
काजोल की मां ने अपने ओपनिंग डे पर एक या दो नहीं 8 फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन को मात दी है. इस फिल्म ने ओपनिंड डे पर 4.65 करोड के कलेक्शन के साथ साल 2025 की डिप्लोमैट के 4.03 करोड, क्रेजी के 80 लाख, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- के 40 लाख, मेरे हसबैंड की बीवी के1.50 लाख, बैडएस रवि कुमार के 3.52 करोड़, इमरजेंसी के 2 करोड़, आजाद के 1.40 करोड और फतेह के 2.61 करोड़ के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ा है.
मां की क्या है कहानी?
बता दें कि अजय देवगन की शैतान की दुनिया में मां एक नई फिल्म है. इस माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म की कहानी एक मां और बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने होमटाउन आती हैं और एक राक्षसी अभिशाप में फंस जाती हैं. इससे अंबिका की बेटी की जोखिम में पड़ जाती है. ये फिल्म एक मां के अपने बच्चे को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने की जिद पर बेस्ड है. फिल्म में काजोल के साथ रोनित रॉय और इंद्रनील सेन गुप्ता ने अहम रोल प्ले किया है.
ये भी पढ़ें:-Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला की मौत के बाद आखिरी पोस्ट हुई वायरल, फैंस बोले- 'यकीन करना मुश्किल'
Source: IOCL





















