कृष्णा अभिषेक के नए अवतार को देख कंफ्यूज हुए फैंस, कहा- 'ये असली चार्ली चैप्लिन तो नहीं'
Krushna Abhishek New Look: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने चार्ली चैप्लिन को अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने चैप्लिन का लुक अपनाकर अपने बच्चों के साथ फोटोशूट करवाया है.

Krushna Abhishek Pays Tribute to Charlie Chaplin : मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की कॉमिक टाइमिंग कमाल की है. वह सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. कृष्णा ने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह चार्ली चैप्लिन के किरदार में नजर आ रहे हैं. उनका लुक इतना जबरदस्त है कि फैंस भी एक बार सोच में पड़ गए हैं कि क्या ये असली चार्ली चैप्लिन की तस्वीर है? फोटो में उनके दोनों बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं.
हाल ही में 16 अप्रैल को चार्ली चैप्लिन की जयंती थी. इस मौके पर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने उन्हें खास तरह से श्रद्धांजलि दी. उन्होंने चार्ली चैप्लिन का लुक अपनाया और फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया.
View this post on Instagram
'उम्मीद करता हूं आपको यह सरप्राइज पसंद आएगा'
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कृष्णा ने कैप्शन में लिखा- 'कुछ हफ्ते पहले चार्ली चैप्लिन की फिल्म देख रहा था और यह आइडिया आया कि मेरे बच्चे अब 8 साल के होने वाले हैं, इसलिए इस शूट के लिए यह बिल्कुल सही समय था. मैं हमेशा से हमारे लिए खास यादें चाहता था और मैंने वह कैप्चर कर लिया, जो मैं चाहता था. उम्मीद करता हूं कि आपको यह सरप्राइज पसंद आएगा.'
उनके इस फोटोशूट पर एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने कमेंट में लिखा, 'मुझे यह बेहद पसंद आया'. वहीं, एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने कमेंट किया, 'लवली', अंकिता लोखंडे ने लिखा- 'सो क्यूट'. एक्टर करण वीर मेहरा ने लिखा- 'क्यूटनेस', एक्टर और 'बिग बॉस 17' के कंटेस्टेंट रहे अभिषेक कुमार ने लिखा- 'सुपर क्यूट'.
कृष्णा अभिषेक का करियर
कृष्णा अभिषेक के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया, जैसे- 'ये कैसी मोहब्बत है', 'हम तुम और मदर', 'जहां जाएगा हमें पाएगा'. इसके अलावा, उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में भी किस्मत आजमाई और टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए. लेकिन, असली स्टारडम उन्हें टीवी की दुनिया से मिला. उन्होंने 'कॉमेडी सर्कस' और 'द कपिल शर्मा शो' जैसे कई शोज किए. फिलहाल, वह 'लाफ्टर शेफ्स 2' में अपनी पत्नी कश्मीरा शाह के साथ नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़े : श्याम बेनेगल को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल 2025 में दी जाएगी श्रद्धांजलि
Source: IOCL






















