कियारा आडवाणी को 'डॉन 3' में कृति सेनन ने किया रिप्लेस? एक्ट्रेस का रिएक्शन हुआ वायरल
Kriti Sanon Don 3: कियारा आडवाणी फिल्म डॉन 3 में रोमा के किरदार में नजर आने वाली थीं. मगर प्रेग्नेंसी की वजह से उन्होंने इस फिल्म को मना कर दिया है. कियारा की जगह अब कृति सेनन नजर आएंगी.

Kriti Sanon Don 3: फरहान अख्तर की डॉन 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म से स्टारकास्ट की अनाउंसमेंट भी की जा चुकी है. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में नडर आने वाली थीं. मगर अब कियारा ने प्रेग्नेंसी की वजह से फिल्म को छोड़ दिया है. डॉन 3 में कियारा आडवाणी को एक एक्ट्रेस ने रिप्लेस कर दिया है. रिपोर्ट्स की माने तो कियारा की जगह फिल्म में अब कृति सेनन लीड रोल में नजर आने वाली हैं. कृति के रिएक्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे कृति के रिएक्शन से कंफर्म हो गया है कि वो फिल्म का हिस्सा बन गई हैं.
कृति सेनन ने हर बार अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस किया है. अब अगर डॉन 3 में कृति नजर आती हैं तो रणवीर सिंह के साथ उनकी केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.
वायरल हुआ वीडियो
डॉन की एक्साइमेंट लोगों में बहुत ज्यादा है. कृति मुंबई में अपने दोस्तों के साथ जब किसी कैफे से बाहर निकलती हैं तो पैपराजी उन्हें पोज देने के लिए कहते हैं. जैसे ही कहते हैं- 'कृति जी, डॉन 3, लेडी डॉन, रुकिए ना यहां पे लेडी डॉन.' कृति के ये सुनते ही चेहरे पर एक स्माइल आ जाती है. कुछ कहती नहीं हैं मगर उनके रिएक्शन से फैंस को कंफर्म हो गया है कि वो फरहान अख्तर की फिल्म में नजर आने वाली हैं.
View this post on Instagram
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक कृति डॉन 3 में रणवीर सिंह के अपोजिट काम करने के लिए तैयार हैं. वो जल्द ही ऑफिशियनली साइन करने वाली हैं.
कृति सेनन की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म दो पत्ती में नजर आईं थीं. इस फिल्म में उनका डबल रोल था. फिल्म में काजोल भी अहम किरदार निभाती नजर आईं थीं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी और लोगों ने इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी दिया था.
ये भी पढ़ें: हिंदू महिलाओं से की शादी, फिर आमिर खान ने क्यों रखे बच्चों के मुस्लिम नाम? एक्टर ने बताई चौंकाने वाली वजह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















