'मुझे लेस्बियन समझने लगे थे लोग', कीर्ति कुल्हारी ने किया चौंकाने वाला खुलासा, वजह भी बताई
Kirti Kalhari: कीर्ति कुल्हारी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब उन्होंने अपना हेयरस्टाइल छोटा करवा लिया तो लोगों को लगने लगा था कि वे लेस्बियन हैं.

Kirti Kalhari On Being Assumed Lesbian : बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी इन दिनों अपनीफिल्म ‘हिसाब बराबर’ के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में कीर्ति ने एक इंटरव्यू में अपने बालों को छोटा करने के बारे में बात की और खुलासा किया उनके नए हेयरस्टाइल वाले इंस्टाग्राम पोस्ट से लोग उन्हें लेस्बियन समझने लगे थे.
कीर्ति के छोटे बाल कटाने से की महिलाएं हुईं इंस्पायर
दरअसल बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू के दौरान कीर्ति से पूछा गया था कि आपने जब अपने बालों को छोटा करा लिया था तो आपको कौन से निगेटिव और पॉजिटिव कमेंट्स मिले थे. इस पर एक्ट्रेस ने पहले पॉजिटिव कमेंट्स के बारे में बताया. कीर्ति ने कहा, “जब मैंने अपने बाल कटवाए तो मुझे डीएम आने लगे थे मैसेज आने लगे थे. इस दौरान मुझे किसी टीनएज लड़की के फादर का मैसेज आया था और उन्होंने लिखा था कि मेरी बेटी आपके छोटे बाल कटाने से इतनी इंस्पायर हुई कि उसने मुझसे कहा कि वो भी ऐसा करना चाहती है. इसने मुझे सरप्राइज किया और मुझे लगा कि मैंने बस एक छोटी सी चीज की जो मुझे समझ में आई, ये कोई ट्रेंड शुरू करने के लिए नहीं था बल्कि बस कुछ ऐसा था जो उस समय सही लगा.
दरअसल हिसाब बराबर के आखिरी शूट के बाद मुझे लगा बाल बहुत कलर हो गए हैं और मुझे इन्हें कटवा लेना चाहिए. इसके बाद मुझे कई फीमेल्स के मैसेज मिले और वे मेरे इस एक्शन से काफी इंस्पायर लगी थीं. कीर्ति ने आगे कहा कि बालों को लेकर भी लोगों पर बहुत प्रेशर है, सोशल प्रेशर है फैमिली का प्रेशर है. इंडस्ट्री में रहते हुए और एक एक्ट्रेस होते हुए मेरे लिए बालों को छोटा कटाना किसी बहादुरी से भरा काम ही है.
कीर्ति को लेस्बियन समझने लगे थे
कीर्ति ने आगे बताया कि उन्हें निगेटि कमेंट भी मिले. लोगों को लग रहा था कि मैंने छोटे बाल कटा लिए हैं तो मैं लेस्बियन हूं. लोगों को लगने लगा था कि मैं जल्द ही ये अनाउंस करूंगीं. तो, अगर मेरे बाल लंबे हैं, तो मैं लेस्बियन नहीं हूं, लेकिन जैसे ही मैं इसे काटती हूं, आप मान लेते हैं कि मैं समलैंगिक हूं? क्योंकि किसी के समलैंगिक होने से आपका लगाव इस बात पर निर्भर करता है कि वह अपना हेयरस्टाइल कैसे रखती है. जिस तरह से लोग आपके काम को अपने चश्मे से देखते हैं, उससे मुझे बहुत हैरानी हुई.”
View this post on Instagram
कीर्ति कुल्हारी वर्क फ्रंट
बता दें कि कीर्ति कुल्हारी ने 2010 में खिचड़ी: द मूवी से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. उन्हें पिंक से पहचान मिली और फिर वह शैतान, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक और मिशन मंगल जैसी फिल्मों में नजर आईं. उन्होंने हिट वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज! में भी काम किया है. कीर्ति फिलहाल हिसाब बराबर में आर.माधवन और नील नितिन मुकेश के साथ नजर आ रही हैं. यह अब ZEE5 पर स्ट्रीमिंग हो रही है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















