हॉल्टर नेक साइडकट ड्रेस पहन सड़कों पर घूमी एक्ट्रेस, ट्रोल्स बोले- इसे पाकिस्तान भेज दो
Khushi Mukherjee Look: खुशी मुखर्जी आजकल अपने लुक्स की वजह से खबरों में हैं. हाल ही में उन्होंने स्पॉट किया गया. इस दौरान वो ऐसी ड्रेस में दिखीं कि यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

Khushi Mukherjee Look: एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी इन दिनों खबरों में बनी हुई हैं. खुशी को रविवार को मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया. वो रेस्टोरेंट गई थीं. इस दौरान खुशी ने जो कपड़े पहने थे उसकी वजह से वो बहुत ट्रोल हुईं. खुशी का लुक यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया. खुशी काफी बोल्ड लुक में नजर आईं.
लुक की वजह से ट्रोल हुईं खुशी मुखर्जी
उन्होंने गोल्डन हॉल्टर नेक ड्रेस पहनी हुई थी. इस ड्रेस में वो बैक फ्लॉन्ट करती दिखी. इसी के साथ ड्रेस में साइड कट्स भी थे. इस वजह से खुशी को अनकम्फर्टेबल भी होते देखा गया. उन्होंने हूप्स ईयररिंग्स और हाई हील्स से इस लुक को कंप्लीट किया. उन्होंने शिमरी आईमेकअप लिया था और लाइट्स शेड लिप्स्टिक लगाई. खुशी को इस लुक के लिए बहुत ताने सुनने पड़ रहे हैं.
View this post on Instagram



लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा- अश्लीलता फैशन नहीं. चीप पब्लिसिटी स्टंट अब फेमस हो गए हैं. वहीं एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने भी इस पर रिएक्ट किया. उन्होंने लिखा- बहुत बुरा. एक यूजर ने लिखा- मॉडर्न सोसायटी के नाम पर हम लोग कहां जा रहे हैं. ये पूरी तरह से चीपनेस है. एक यूजर ने लिखा- इस पाकिस्तान भेज दो.
मालूम हो कि इससे पहले भी खुशी को इतने ही बोल्ड लुक में स्पॉट किया गया था. इस दौरान भी उन्हें बहुत ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. लोगों को उनका ये बोल्ड लुक बिल्कुल रास नहीं आया है.
इस फिल्मों में दिखीं खुशी मुखर्जी
बता दें कि खुशी मुखर्जी कोलकाता से बिलॉन्ग करती हैं. उन्हें 2014 में ई फिल्म हार्ट अटैक के लिए जाना जाता है. खुशी ने फादरहुड, स्ट्रेंजर, देविका, कस्तूरी, जंगल में मंगल, नादान और नूरी जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
ये भी पढ़ें- 'मुझे वेश्या बोलते थे...', देर रात आती थीं घर तो पिता देते थे ऐसे-ऐसे ताने, एक्ट्रेस का छलका दर्द
Source: IOCL






















