Kesari 2: ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ कोर्ट में लड़ाई लड़ेंगे अक्षय कुमार, ‘केसरी चैप्टर 2’ से दमदार लुक हुआ रिवील
Kesari 2: ‘केसरी चैप्टर 2’ से अक्षय कुमार का लुक रिवील हो गया है. फिल्म में एक्टर के लुक को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Kesari 2: अक्षय कुमार की साल की शुरुआत में फाइटर रिलीज हुई थी. जिसे दर्शको से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. वहीं अब एक्टर ‘केसरी चैप्टर 2’ से सिनेमाघरों में बवाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म में आर माधवन और अनन्या पांडे भी नजर आएंगे. ‘केसरी चैप्टर 2’ को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट हैं. इस बीच मेकर्स ने फिल्म से अक्षय कुमार का कैरेक्टर पोस्टर रिलीज कर दिया है.
‘केसरी चैप्टर 2’ से अक्षय का लुक हुआ रिवील
‘केसरी चैप्टर 2’ में अक्षय कुमार शंकरन नायर की भूमिका में नजर आएंगे. अपकमिंग फिल्म से एक्टर का लुक रिवील हो गया है जिसने फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया है. वहीं अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्टर शेयर करते हुए अपने किरदार का इंट्रो भी दिया है. एक्टर ने कैप्शन में लिखा है, "एक आदमी. पूरे साम्राज्य के खिलाफ. इंट्रोड्यूसिंग केसरी - चैप्टर 2 में सी. शंकरन नायर.18 अप्रैल को दुनिया भर के सिनेमाघरों में."
View this post on Instagram
‘केसरी चैप्टर 2’ की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे फैंस
अक्षय कुमार के ‘केसरी चैप्टर 2’ से अपना लुक रिवील करते ही फैंस ने भी कमेंट करना शुरू कर दिया है. एक फैन ने लिखा, 'ओग गॉड एक्साइटमेंट का लेवल दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है.' एक अन्य ने लिखा, "केसरी चैप्टर 2 के लिए इंतजार नहीं कर सकता." एक और ने लिखा,"एक्सीलेंट लुक अक्षय सर."


फिल्म से अनन्या पांडे का लुक भी हो चुका है रिवील
निर्माताओं ने फिल्म के पहले कैरेक्टर पोस्टर में अनन्या पांडे को दिलरीत गिल के रूप में पेश किया था. पोस्टर में अनन्या एक वकील के ड्रेस कोड में नजर आ थीं, जिसमें एक सफेद साड़ी और उसके ऊपर एक काला कोट पहना हुआ है, साथ में एक व्हाइट नेकबैंड भी लगाया हुआ था. वह हाथ में एक फाइल पकड़े नजर आ रही हैं. इस बीच, मोशन पोस्टर में अनन्या के किरदार की एक और झलक मिलती है जिसमें वह दुपट्टे से अपना सिर ढके हुए नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
आर माधवन का लुक भी हुआ रिवील
इस बीच, निर्माताओं ने आर माधवन को नेविल मैकिनले के रूप में भी पेश किया है, फर्स्ट लुक पोस्टर में उनका इंटेंस अवतार नजर आ रहा है. ऐसा लग रहा है कि वह भी एक वकील की भूमिका में हैं और काले वकील के लबादे में नजर आ रहे हैं. फिल्म में माधवन का सॉल्ट एंड पेपर वाला लुक हैं. निर्माताओं ने लिखा, "तेज, निडर, निर्विवाद... लेकिन दूसरे साइड से खेल रहे हैं! इंट्रोड्यूसिंग केसरी - चैप्टर 2 में नेविल मैकिनले के रूप में आर. माधवन."
View this post on Instagram
कब रिलीज हो रही है ‘केसरी चैप्टर 2’
करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित, केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















