240 करोड़ का ब्यूटी ब्रांड चलाती हैं Katrina Kaif, Deepika और Alia जैसी महंगी एक्ट्रेस भी रह गईं पीछे
Katrina Kaif Beauty Brand: बॉलीवुड की कई हसीनाएं एक्टिंग के साथ-साथ अपना बिजनेस भी चलाती हैं. कैटरीना कैफ का भी अपना ब्यूटी ब्रांड है जो भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले कॉस्मेटिक ब्रांड्स में से एक है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस आज 42 साल की हो गई हैं और इस मौके पर हम आपको उनके बिजनेस के बारे में बता रहे हैं. बॉलीवुड की कई हसीनाएं एक्टिंग के साथ-साथ अपना बिजनेस भी चलाती हैं. कोई क्लोथिंग ब्रांड का मालिक है तो किसी ने ब्यूटी ब्रांड में इनवेस्टमेंट की हुई है. कैटरीना भी अपना सक्सेसफुल ब्यूटि ब्रांड चलाती हैं.
दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, मसाबा गुप्ता, रिया चक्रवर्ती से लेकर कृति सेनन तक कई हसीनाएं अपना बिजनेस रन करती हैं. कैटरीना कैफ का भी अपना स्किनकेयर और ब्यूटी ब्रांड है जिसका नाम Kay ब्यूटी है. एक्ट्रेस का ये ब्रांड बाकी एक्ट्रेसेस के बिजनेस के मुकाबले ज्यादा सक्सेसफुल है.

240 करोड़ के ब्रांड की मालकिन हैं कैटरीना कैफ
- स्टोरीबोर्ड18 की 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना कैफ के ब्यूटी ब्रांड की वैल्यू 240 करोड़ रुपए बताई जाती है.
- कैटरीना के ब्रांड ने सिर्फ 6 सालों में देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले कॉस्मेटिक ब्रांडों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है.
- इस ब्रांड ने 2025 में अब तक 240 करोड़ रुपए का रेवेन्यू हासिल किया है.
कैटरीना ने दीपिका-आलिया को भी पछाड़ा
- एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के ब्रांड 82°E को फाइनेंशियल ईयर 2024 के पहले नौ महीनों में 25.1 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था. इसकी वजह प्रोडक्ट्स की महंगी कीमतों को बताया गया.
- आलिया भट्ट ने एड मामा, नायका और एटर्नल जैसे ब्रांड्स में इनवेस्ट किया है जिसका रेवेन्यू 150 करोड़ है.
- प्रियंका चोपड़ा ने भी एनोमली और सोना जैसी कंपनियों में पैसा लगाया है. इनका कुल रेवेन्यू 120-130 करोड़ है
- वहीं शिल्पा शेट्टी के फिटनेस ब्रांड का रेवेन्यू भी महज 40 से 50 करोड़ ही है.
- इस हिसाब से कैटरीना कैफ सबसे आगे हैं.

तीन साल में हुआ था 10 गुना मुनाफा
अपना ब्रांड लॉन्च करने से पहले कैटरीना कैफ ने 2018 में एक ब्यूटी ब्रांड में 2.04 करोड़ रुपए इनवेस्ट किए थे. ये 2021 तक बढ़कर 22 करोड़ रुपये हो गया. जिसके बाद एक्ट्रेस ने 2019 में अपना ब्यूटी ब्रांड लॉन्च किया जिसे वे 6 सालों से सक्सेसफुली चला रही हैं.

कैटरीना कैफ की फीस और नेटवर्थ
कैटरीना कैफ फिल्मों से भी अच्छी कमाई करती हैं. एक्ट्रेस अपनी एक फिल्म के लिए 8 से 10 करोड़ रुपए की फीस चार्ज करती हैं. वहीं उनकी नेटवर्थ की बात करें तो एक्ट्रेस कुल 263 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं.
Source: IOCL

























