'पति पत्नी और वो' में मैरिटल रेप पर टिप्पणी को लेकर कार्तिक आर्यन हुए ट्रोल, फैंस ने दिए तीखे रिएक्शन
कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'पति पत्नी और वो' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है. ये एक कॉमेडी फिल्म हैं और इसमें सभी सितारे कॉमेडी करते दिख रहे हैं.

कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'पति पत्नी और वो' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है. ये एक कॉमेडी फिल्म हैं और इसमें सभी सितारे कॉमेडी करते दिख रहे हैं. लेकिन फिल्म के एक सीन को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और विरोध का सामना करना पड़ रहा है. फिल्म के एक सीन में कार्तिक आर्यन शादीशुदा मर्दों की तकलीफ के बारे में बोलते नजर आते हैं.
इसमें वो मैरिटल रेप पर भी कमेंट करते नजर आ रहे हैं. लेकिन मैरिटल रेप जैसे संगीन मसले को इस तरह फूहड़ अंदाज में फिल्म में दिखाना फैंस का पसंद नहीं आया. इसी को लेकर फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर उतरा है.
At 1.17, @TheAaryanKartik's character laments how "kisi tarah jugad laga sex hasil karne se" 'poor' men are labelled as rapists.
Reducing consent & #MeToo to a joke, this is film making? Shame on you, @TheAaryanKartik & makers of #PatiPatniAurWoh !https://t.co/TbzcX13SGH — Shreya ???? (@ShreyaTeresita) November 4, 2019
"Biwi se sex maang lein toh hum bikhaari Biwi ko sex na de toh hum atyachaari Aur kisi tarah jugaad laga ke usse sex haasil kar lena toh balaatkari bhi hum hai"
I don't expect anything from a Kartik Aaryan movie but this is dismal https://t.co/q61BFOmD38 — Shreemi Verma (@shreemiverma) November 4, 2019
अब इस विवाद को लेकर फिल्म की लीड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर का रिएक्शन सामने आया है. "पति पत्नी और वो" के निर्माता इस बात को लेकर बेहद सचेत रहे हैं कि कहीं यह फिल्म लैंगिकतावादी और निराधार न बन जाए.
भूमि ने कहा कि जब उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी तो इसके लैंगिक पहलुओं को लेकर उनकी सारी शंकाएं दूर हो गईं.उन्होंने कहा कि परिस्थितियों की वजह से उत्पन्न होने वाले हास्य के कारण यह एक कॉमेडी फिल्म है लेकिन मनगढ़ंत नहीं है. यह दोनों लिंगों के सशक्तिकरण से जुड़ी है. मुझे लगता है कि निर्माता इस बात को लेकर सचेत रहे हैं कि यह लैंगिकतावादी और निराधार फिल्म न बन जाए.
भूमि ने कहा कि "पति पत्नी और वो" लैंगिकतावाद पर आधारित फिल्म नहीं है. फिल्म छह दिसंबर को रिलीज होनी है. मुदस्सर अजीज निर्देशित यह फिल्म 1978 में इसी नाम से आई फिल्म का रीमेक है. फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे भी अभिनय करते नजर आएंगे. पिछली फिल्म में संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर ने अभिनय किया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























