रिलेशनशिप को लेकर पहली बार बोले कार्तिक आर्यन, बताया कैसे मनाएंगे वैलेनटाइन डे
बी टाउन की काफी सारी एक्ट्रेस और स्टार डॉटर्स की फैन फॉलोइंग रखने वाले अभिनेता कार्तिक आर्यन ने पहली बार अपने रिलेशन और लव लाइफ को लेकर खुलकर बात की है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि वो अपना वैलेनटाइन डे कैसे सेलिब्रेट करने वाले हैं.

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की क्यूटनेस के चलते बी टाउन की काफी सारी एक्ट्रेस और स्टार डॉटर्स उनकी फैन हैं. आए दिन कार्तिक के रिलेशन और लव लाइफ से जुड़ी खबरें भी आती रहती हैं. लेकिन आर्यन का कहना है कि उनका एक मात्र रिश्ता उनके काम और प्रशंसकों के साथ है और इस रिश्ते के लिए वो पूरी तरह से समर्पित हैं. एक्जिबिट मैग्जीन के फरवरी अंक के लिए दिए इंटरव्यू में कार्तिक से वैलेनटाइन डे के लिए उनके प्लान के बारे में पूछा गया.
रणबीर की तारीफ में बोलीं वाणी कपूर- उनके जैसी सादगी मिलना मुश्किल
इस पर कार्तिक ने कहा, "मैं 'पति पत्नी और वो' की शूटिंग कर रहा हूंगा और 'लुका छुपी' के प्रचार में व्यस्त रहूंगा. ईमानदारी से कहूं तो फिलहाल मेरा समर्पित रिश्ता मेरे काम और प्रशंसकों से है. मेरे जीवन में इस समय कोई भी नहीं है. मैं खुश हूं और आनंद ले रहा हूं."
View this post on Instagram
कार्तिक से इसके बाद सवाल किया गया कि ऑनलाइन डेटिंग के इस युग में वह युवाओं को रिश्ते को लेकर क्या सलाह देना चाहेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा, "मैं कहना चाहूंगा कि यदि आपको लगता है कि आपका साथी आपको मिल गया है, तो आप उसके साथ समय बिताइए. उसका ख्याल रखिए, ईमानदार बनिए, और जितना हो सके उससे अधिक से अधिक प्यार कीजिए."
रजनीकांत और श्रीदेवी के साथ वायरल हो रही है सलमान खान की सालों पुरानी ये तस्वीर
कार्तिक कोई स्टार किड नहीं हैं, लेकिन उनके पास 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' फिल्मों में किए शानदार प्रदर्शन के कारण काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं. वह कहते हैं 'सोनू..' उनके लिए जिंदगी बदलने वाला एक्सपीरियंस रहा है.
कार्तिक ने कहा, "मेरी अगली फिल्म 'लुका छुपी' रिलीज होने वाली है. इसके अलावा मैंने तीन अन्य फिल्में भी साइन की हैं और उनकी शूटिंग शुरू होने वाली है. मैं इन सभी चीजों से अपने जीवन में खुश हूं. मैं पेशेवर और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रहा हूं. और हां, मैं यहां अपने माता-पिता के साथ नए घर में चला गया हूं और इसलिए मैं खुश हूं."
बेटी के बुर्का पहनने पर उठे सवाल तो रहमान ने तस्वीर के जरिए ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















